Last Updated:
जोधपुर में ‘द सोशल चटनी’ और ‘यूथ जोधपुर’ द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम में डॉग शो का आयोजन हुआ, जिसमें 150 डॉग्स ने हिस्सा लिया. इस शो का उद्देश्य श्वानों के प्रति प्रेम और जागरूकता बढ़ाना था.
डॉगी रैंप वॉक देखने उमड़ा जनसैलाब
हाइलाइट्स
- जोधपुर में दो दिवसीय डॉग शो आयोजित हुआ.
- 150 डॉग्स ने रैंप वॉक कर दर्शकों का दिल जीता.
- शो का उद्देश्य श्वानों के प्रति प्रेम और जागरूकता बढ़ाना था.
जोधपुर. आमतौर पर आपने कई ऐसे कैटवॉक शो देखे होंगे, जिसमें मॉडल्स स्टेज पर कैटवॉक करती नजर आती हैं. लेकिन, जोधपुर में एक अनूठा ‘द सोशल चटनी और यूथ’ जोधपुर के द्वारा 2 दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हुआ. जोधपुर के नोवोटल गार्डन में आयोजन किए गए इस आयोजन में कई कार्यक्रम किए गए साथ ही साथ डॉग शो का आयोजन भी किया गया, जिसमें यहां के मंच पर डॉग के कैटवॉक ने सभी का खूब मनोरंजन किया. इस आयोजन में 100 नस्ल के करीब 150 डॉग्स ने हिस्सा लिया. इस तरह के आयोजन से लोगों को स्वदेशी समेत विभिन्न नस्लों के डॉग के बारे में भी जानकारी मिली.
इस डॉग शॉ में देसी और विदेशी दोनों ही डॉग्स देखने को मिले. यहां पर विभिन्न नस्ल के डॉग्स ने अपने करतबों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ये आयोजन जोधपुर के शास्त्री नगर में किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. हर किसी को इस शो ने अपनी ओर काफी आकर्षित कर दिया. डॉग शॉ को देखने के लिए जोधपुर शहर के अलावा आसपास क्षेत्रों के लोग भी पहुंचे.
अलग-अलग वेशभूषा में डॉग्स ने बिखेरा जलवा
विभिन्न प्रदेशों से आने वाले डॉग्स ने अलग-अलग वेशभूषा में रैंप पर कैटवॉक किया. वहीं, मॉडल्स के साथ भी डॉग्स ने रैंप वॉक किया. इस कार्निवल में ब्रीड डॉग के अलावा स्ट्रीट डॉग का रजिस्ट्रेशन भी किया गया. इसमें प्रत्येक ब्रीड और स्ट्रीट डॉग को एक माइक्रोचिप लगाई गई. ताकि, उनका पूरा डेटा ऑनलाइन दर्ज किया जा सके. कार्यक्रम स्थल पर सभी डॉग्स के लिए फ्री वैक्सीनेशन की सुविधा भी की गई. कार्निवल के दौरान पप्पी एडॉप्शन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. जिसमें स्ट्रीट डॉग को गोद भी लिया.
इस उद्देश्य से की शुरुआत
डॉग शो कॉर्डिनेटर हनी चौधरी ने बताया कि यह आयोजन पेट mr.paws जोधपुर की ओर से, डॉग शो करवाने का उद्देश्य श्वानों व अन्य जानवरों के प्रति प्रेम भाव जागृत करना, उनके गुणों, रखरखाव आदि को लेकर जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि अब तक 150 डॉग ने रैंप वॉक किया. इस शो में राजस्थान में एकमात्र सेमोइड नस्ल का श्वान भी जोधपुर से रहा है. वह इस शो का आकर्षण का केन्द्र होगा. ये रशिया से इम्पोर्ट किया है, जिसकी कीमत लाखों में है. डॉग शो एवं कैट शो आयोजन में बीड शो में फैंसी ड्रेस, रैंप वॉक हुई.
कई लोगों को मिला रोजगार
जीतो जोधपुर के चेयरमैन रचित भंसाली ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि ‘द सोशल चटनी’ कार्यक्रम में हमने डेढ़ सौ से अधिक स्टॉल लगाए हैं, जिनमें घरेलू उद्योग, कुछ एनजीओ, खाने-पीने के स्टॉल और इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉल शामिल हैं. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में रोजाना 25 से ज्यादा गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं. यहाँ हर प्रकार के स्टॉल देखने को मिलते हैं, और शाम के समय कुछ विशेष कार्यक्रम भी होते हैं, जिनका लोग आनंद लेते हैं. साथ ही, इससे लोगों को अच्छा रोजगार भी मिल रहा है. हमारा उद्देश्य मध्यम वर्ग के छोटे पैमाने के व्यवसायों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा और व्यवसाय को प्रदर्शित करने का अवसर मिले और वे इसे लोगों के सामने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकें.
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
March 03, 2025, 08:52 IST