{“_id”:”67c5c85a8369ec184d02dac4″,”slug”:”attackers-entered-pradhan-house-brandishing-guns-and-son-beaten-in-gonda-three-arrested-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gonda News: तमंचे लहराते प्रधान के घर घुसे हमलावर… बेटे को पीटा, तीन गिरफ्तार; साथी दरवाजा बंद कर फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपियों को ले जाती पुलिस – फोटो : संवाद
विस्तार
यूपी के गोंडा में देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर जाट गांव के प्रधान राजकुमार यादव के घर में रविवार रात कार सवार कुछ युवक तमंचे लहराते हुए घुस गए। युवकों ने प्रधान के बेटे की पिटाई शुरू कर दी। वह जान बचाकर घर से निकला और दरवाजा बाहर से बंद करके शोर मचाने लगा। ग्रामीणों की मदद से ऋषिकेश, आदर्श समेत तीन आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। अन्य आरोपी भाग निकले।
Trending Videos
प्रधान राजकुमार यादव उर्फ रज्जू ने बताया कि सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट करने को लेकर बेटे शानू ने पुलिस से शिकायत की थी। इससे नाराज गांव के ही आदर्श कोहली, आदेश कोहली, शिवा, ऋषिकेश कोहली, उसके दो रिश्तेदार और दो अज्ञात लोग रविवार रात कार से उनके घर आ धमके। ये लोग तमंचे लहराते हुए घर में घुसकर बेटे शानू को पीटने लगे।
इस पर शानू जान बचाकर भागा और दरवाजा बाहर से बंद करके शोर मचाने लगा। ग्रामीणों की मदद से ऋषिकेश समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची यूपी 112 की पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से तमंचा बरामद हुआ। कार भी कब्जे में ली गई है। प्रधान का कहना है कि शिवा व अन्य आरोपी मौके से भाग निकले।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श कोहली, आदेश कोहली, शिवा, ऋषिकेश कोहली, उसके दो रिश्तेदार और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। छानबीन की जा रही है।