{“_id”:”67c5aad861a1a506120a1a8c”,”slug”:”report-against-accountant-of-spinning-mill-association-in-the-case-of-disproportionate-assets-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: आय से अधिक संपत्ति के मामले में कताई मिल संघ के लेखाकार के खिलाफ रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन की टीम ने कताई मिल संघ के लेखाकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि लेखाकार ने जितनी कमाई दिखाई उससे 22.31 प्रतिशत रुपये ज्यादा खर्च कर दिया। लेखाकार से दस्तावेज दाखिल करने के लिए कहा गया है। उनका अध्ययन कर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
चकेरी के श्यामनगर सी-ब्लॉक निवासी नवनीत रंजन श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल संघ में आंकिक लेखाकार के पद पर कार्यरत है। आय से अधिक संपत्ति का संदेह होने पर 6 सितंबर 2023 को संयुक्त सचिव औद्योगिक विकास ने एंटी करप्शन यूनिट को पत्र लिखकर मामले में जांच करने को कहा था। पत्र का संज्ञान लेते हुए 29 सितंबर 2023 को एसपी एंटी करप्शन ने कानपुर यूनिट को जांच करने के निर्देश दिए थे।
मामले की जांच में इंस्पेक्टर अर्चना शुक्ला ने जब नवनीत का एक साल का आय और व्यय का डाटा निकाला तो पता चला कि उसने आय के समस्त वैध स्रोतों से कुल रुपये 1 करोड़, 72 लाख, 6 हजार, 167 रुपए की आय अर्जित की। वहीं, इसी अवधि में लेखाकार ने विभिन्न परिसम्पत्तियां एवं पारिवारिक भरण पोषण आदि पर 2 करोड़, 10 लाख, 45 हजार, 699 रुपये का खर्च किया। आय का 22.31 प्रतिशत यानी 3839532.33 रुपये ज्यादा खर्च करने की पुष्टि हुई।
इंस्पेक्टर ने बताया कि नवनीत को दस्तावेज सौंपने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए पर्याप्त समय दिया गया। मगर न उसने दस्तावेज दिए, न ही बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुआ। इसी के बाद एंटी करप्शन यूनिट के थाना कानपुर में नवनीत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।