Last Updated:
Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Breakup: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने 2022 में डेटिंग शुरू की थी और इनकी शादी की भी खूब खबरें आई थीं. लेकिन अब इस कपल का ब्रेकअप हो गया है और दोनों ने साथ ही कई तस्वीरें भी डिलीट…और पढ़ें
तमन्ना भाटिया- विजय वर्मा का 3 साल में ही हो गया ब्रेकअप
हाइलाइट्स
- तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप
- 2 साल से ज्यादा वक्त से साथ थे दोनों
- खत्म हुआ गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड का रिश्ता, बने रहेंगे दोस्त
नई दिल्लीः बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा लंबे वक्त से अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. दोनों को कई बार तमाम इवेंट में एक साथ देखा जाता रहा है. लेकिन अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और खबर मिली है कि दो साल से ज्यादा समय तक डेटिंग करने के बाद ब्रेकअप इस कपल का ब्रेकअप हो चुका है. पिंकविला ने बताया कि दोनों अलग हो गए हैं, लेकिन दोस्त बने रहने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन इनकी शादी नहीं हो सकी. ब्रेकअप की अफवाहों के बीच, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों ने इंस्टाग्राम से अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. हालांकि, इन अटकलों के विपरीत, उनकी तस्वीरें अभी भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि जबसे तमन्ना और विजय डेटिंग कर रहे थे, तब भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक एक साथ ही ज्यादा तस्वीरें पोस्ट नहीं कीं, बल्कि अपने रिश्ते को काफी हद तक निजी रखा था. हालांकि, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नजर डालने से पता चलता है कि उन्होंने अभी भी ऐसे पोस्ट किए हैं जिनमें वे साथ दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, दिसंबर 2024 में, तमन्ना ने विजय वर्मा और उनके दोस्तों के साथ गोवा में अपने जन्मदिन के जश्न की झलकियां साझा कीं थी. पोस्ट में एक वीडियो शामिल था जिसमें तमन्ना और विजय वीडियो गेम खेलते नजर आ रहे थे. और ये पोस्ट अभी भी अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर मौजूद है. इस बीच, विजय की प्रोफाइल पर भी कुछ अन्य पोस्ट मिले, जिनमें तमन्ना हैं. एक पोस्ट में जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन की उनकी ग्लैमरस तस्वीरें शामिल हैं, जबकि नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ एक अन्य सहयोगी पोस्ट में उन्हें ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के लिए एक फोटोशूट में अपनी केमिस्ट्री दिखाते हुए दिखाया गया है.