Last Updated:
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय हाल ही आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में पहुंचे थे. अब उस दौरान की दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों की खास बात ये है कि कपल एक ही रंग के कपड़ों …और पढ़ें
गलत साबित होती दिखीं तलाक की अफवाहें
हाइलाइट्स
- अभिषेक और ऐश्वर्या गोवारिकर के बेटे की शादी में पहुंचे.
- कपल ने मैचिंग आइवरी कपड़े पहने, फैंस खुश हुए.
- तलाक की अफवाहों को गलत साबित किया.
नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन हाल ही में मुंबई में आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क और बहू नियति के रिसेप्शन में पहुंचे थे.ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ इस्कॉन मंदिर के हरिनाम दास संग बात करते नजर आए. ये फोटोज देख अब फैंस की तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.
सामने आई इन फोटोज को देखकर लोग ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ देख के बहुत खुश हो रहे हैं. वहां ये दोनों ISKCON के हरिनाम दास जी से भी मिले और बड़ी देर तक हंसी-खुशी बातें करते रहे. सामने आई फोटोज में आप देख सकते हैं कि कपल हरिनाम दास जी से मिल रहे हैं. अभिषेक ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया, और ऐश्वर्या भी पति के साथ खड़ी मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
बला की खूबसूरती दिखीं ऐश्वर्या राय
हरिनाम दास जी ने खुद ये फोटोज शेयर की हैं जिनमें ऐश और अभिषेक बहुत खुश नजर आ रहे हैं. दोनों ने मैचिंग आइवरी कलर के कपड़े पहने थे जो बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे. कपल की ये ट्वनिंग देखकर फैंस की तो खुशी का ही ठिकाना नहीं रहा है. ऐश्वर्या ने गोल्डन कढ़ाई वाला आइवरी सूट पहना था और साथ में मैचिंग पोटली बैग लिया था. खुले बाल और लाल लिपस्टिक में वो कमाल लग रही थीं. अभिषेक ने भी आइवरी कलर का बंधगला पहना था.