Shukra Vakri 2025: शुक्र सुख, वैभव, भोगविलास और सौंदर्य का कारक है. शुक्र ग्रह 2 मार्च को वक्री हो चुके हैं जो 13 अप्रैल को सुबह 6:36 पर मार्गी होंगे. शुक्र ग्रह मीन राशि में वक्री होंगे. इस ग्रह की अच्छी स्थिति होने से जीवन में कई सुख-सुविधाएं मिलती हैं. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास की मानें तो शुक्र जब वक्री स्थिति में आते हैं, तो जातक को मिले-जुले परिणाम देते हैं. इसकी वजह से भौतिक सुखों में कमी आ सकती है, प्रेम संबंधों में तनाव आ सकता है या रिश्तों में तनाव पैदा होता है.
शुक्र (Venus) को ज्योतिष में स्त्री ग्रह भी माना जाता है. ये वृष और तुला राशि का स्वामी है. शुक्र लाभ के साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का भी कारक होता है. व्यक्ति की कलात्मकता का भी विकास होता है. किसी की कुंडली में ये ग्रह कमजोर या मजबूत हो, दोनों ही स्थिति में काफी मायने रखता है. शुक्र को सभी ग्रहों में सबसे चमकदार ग्रह माना जाता है. चूंकि शुक्र एक शुभ ग्रह है इसलिए कुंडली में इसकी अच्छी स्थिति से जातकों को जीवन में कई सुख सुविधाएं मिलती हैं लेकिन मुख्य रुप से प्रेम, भौतिक सुखों में इसकी मजबूती से वृद्धि होती है. शुक्र की उच्च राशि मीन है, वहीं धनु राशि में शुक्र का होना सामान्य माना जाता है. हालांकि, शनि, और केतु के साथ शुक्र की मित्रता होती है. वहीं ये बृहस्पति के साथ सामान्य फल देने वाला ग्रह है.
मौसम में अचानक बदलाव
डाक्टर अनीष व्यास बताते हैं कि शुक्र की चाल बदलने से खाने की चीजों की कीमतें सामान्य रहेंगी. समुद्री तूफान की आशंका बन रही है. सब्जियां, तिलहन और दलहन की कीमतें कम होंगी. देश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश से ठंड बढ़ सकती है. सोना-चांदी और कीमती धातुओं में तेजी आ सकती है. मशीनरी समान महंगे हो सकते हैं. दूध से बनी चीजों का उत्पादन बढ़ सकता है. सुख-सुविधाओं की चीजों में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है. देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ रहेगा. अग्नि कांड भूकंप गैस दुर्घटना वायुयान दुर्घटना आंदोलन हिंसा धरना प्रदर्शन हड़ताल उपद्रव आगजनी की स्थिति बनेगी. पर्यावरण को लेकर महत्वपूर्ण बैठकें होंगी.
कौन सी राशियां बचकर रहें- कर्क, सिंह, कन्या, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को नुकसान हो सकता है. इन राशियों के लोगों को लेन-देन और निवेश में संभलकर रहना होगा. शुक्र के कारण इनके कामकाज में बदलाव हो सकता है. सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है. अपोजिट जेंडर वालों से तनाव बढ़ सकता है. विवाद होने की भी आशंका है. सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है. दौड़-भाग भी बनी रहेगी. लव लाइफ या दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा. अनचाहे खर्चे भी होने के योग बन रहे हैं. कामकाज में लापरवाही और जल्दबाजी करने से भी बचना चाहिए.
इन राशियों का खुल जाएगा भाग्य- शुक्र की चाल बदलने से मेष, वृष, मिथुन, तुला, वृश्चिक और धनु राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. इन राशि वाले लोगों को किस्मत का साथ मिल सकता है. प्रॉपर्टी और आर्थिक मामलों में फायदा मिल सकता है. जॉब और बिजनेस में तरक्की मिल सकती है. सेहत के लिए समय अच्छा रहेगा. सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. रुका हुआ पैसा मिलने के भी योग बन रहे हैं. अपोजिट जेंडर वालों के साथ समय बीतेगा. उनसे मदद मिल सकती है. कई मामलों में फायदे वाला समय रहेगा.
यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण इस बार का कितना खतरनाक है, किन राशियों की बढ़ सकती है टेंशन