सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में ढाई साल पहले सिर काटकर की गई दीपक त्यागी की हत्या में न्यायालय अपर जिला जज-16 नुसरत खान ने फहमीद नट और आसिफ को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों दोषियों पर न्यायालय ने 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। जबकि फहमीद की पत्नी फरमीना को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया।