Last Updated:
Amitabh Bachchan Muqaddar Ka Sikandar: कादर खान ने अमिताभ बच्चन के लिए 16 पन्नों का डायलॉग लिखा था, जो कि सिर्फ एक सीन के लिए था. शुरुआत में उन्होंने सीन करने से साफ मना कर दिया था, लेकिन जब खुद कादर ने वो सीन…और पढ़ें
कादर खान ने अमिताभ बच्चन को खुद पढ़कर सुनाया था सीन.
हाइलाइट्स
- ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के लिए 16 पन्नों का डायलॉग लिखा था.
- अमिताभ बच्चन ने पहले डायलॉग को रिजेक्ट कर दिया था.
- कादर खान के पढ़ने पर अमिताभ की आंखों में आंसू आ गए थे.
नई दिल्ली. दिवंगत एक्टर कादर खान दमदार राइटर के रूप में भी जाने जाते थे. उनका हुनर किसी से छुपा नहीं था. कादर खान ने अपने करियर में लगभग सभी बड़े सितारों के साथ काम किया. 300 फिल्मों का वह हिस्सा थे और लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों के लिए उन्होंने डायलॉग्स लिखे थे. कादर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया और उनकी कई फिल्मों के डायलॉग्स लिखे. लेकिन एक बार उन्होंने एक सीन के लिए 16 पन्नों का डायलॉग लिख दिया था, जिसे बिग बी ने रिजेक्ट कर दिया था. उस मूवी का नाम है ‘मुकद्दर का सिकंदर’.
कादर खान को ‘नसीब’, ‘अग्निपथ’, ‘हम’, ‘कुली’, ‘शहंशाह’, ‘दूल्हे राजा’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘रोटी’, ‘जवानी दीवानी’ जैसी फिल्मों के लिए शानदार डायलॉग्स लिखने के लिए जाना जाता है. कादर खान ने एक बार दिलचस्प किस्सा बताया था कि कैसे उन्होंने अमिताभ बच्चन को ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में 16 पन्नों का डायलॉग बोलने के लिए राजी किया था.
कादर खान ने लिखे थे 16 पन्नों के डायलॉग्स
डीएनए में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर प्रकाश मेहरा और अमिताभ बच्चन ने कादर खान बुलाया था ताकि वह इमोशनल सीन समझ सकें, जिसमें लीड किरदार मंच पर अपनी लाइफ के बारे में बताता है, जो कादर खान के असल जीवन से प्रेरित था. कादर ने बताया कि जब उन्होंने प्रकाश मेहरा को 16 पन्नों का सीन सुनाया, तो फिल्ममेकर की आंखों में आंसू आ गए थे. लेकिन बाद में जब अमिताभ को स्क्रिप्ट मिली, तो वह सीन की लंबाई देखकर हैरान रह गए और बोले, ‘क्या यह इतना बड़ा सीन है? यह क्या है?’
सीन सुनकर रोने लगे थे अमिताभ बच्चन
कादर खान ने बताया कि शुरुआत में जब अमिताभ के असिस्टेंट ने उन्हें 16 पन्नों का एक सीन सुनाया, तो वह कनेक्ट नहीं कर पाए थे और उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. साथ ही सीन को छोटा करने का सजेशन दिया. हालांकि, कादर खान को उस सीन पर पूरा यकीन था और उन्होंने खुद अमिताभ को इसे पढ़कर सुनाने का फैसला किया. जब वह पहुंचे तो अमिताभ ने मजाक में कहा, ‘भाई, आपने तो पूरी किताब लिख दी है.’ कादर ने कमरे को खाली करवा दिया और फिर सीन को पढ़ना शुरू किया, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन रोने लगे और कादर खान से खुद सीन को रिकॉर्ड करने के लिए कहा. फिल्म का वो सीन बड़ा हिट साबित हुआ था.
ब्लॉकबस्टर हुई थी ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म
प्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में अमिताभ बच्चन के अलावा विनोद खन्ना, राखी, रेखा और अमजद खान जैसे शानदार सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे. साल 1978 में रिलीज हुई ‘मुकद्दर का सिकंदर’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 1.30 करोड़ में बनी फिल्म ने दुनियाभर में 22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
March 05, 2025, 13:48 IST