Last Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के वनतारा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू और पुनर्वास केंद्र का दौरा किया. उनके इस दौरे के बाद शाहरुख खान ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर अनंत अंबानी के प्रयासों की जमकर त…और पढ़ें
शाहरुख खान ने अनंत अंबानी की तारीफ की.
हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री मोदी ने वनतारा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू केंद्र का उद्घाटन किया.
- शाहरुख खान ने अनंत अंबानी के प्रयासों की तारीफ की.
- कई बॉलीवुड सितारों ने वनतारा पहल की सराहना की.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के वनतारा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू और पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री के वनतारा दौरे के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने सामने आकर रिलायंस फाउंडेशन के प्रयासों की जमकर तारीफ की. शाहरुख खान ने नरेंद्र मोदी के वनतारा दौरे के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके द्वारा किए गए पोस्ट को रीशेयर किया है.
शाहरुख खान एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखते हैं, ‘जानवरों को प्यार की जरूरत होती है और उन्हें सुरक्षा और देखभाल की भी आवश्यकता होती है. उनकी सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखना हमारे प्लैनेट के लिए भी बेहद जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वनतारा में उपस्थिति इस बात को और भी महत्वपूर्ण बनाती है. किसी व्यक्ति के दिल की पवित्रता उनके जानवरों के प्रति प्रेम से झलकती है. वनतारा और अनंत अंबानी का बेजुबां और बेघर जानवरों को एक सुरक्षित स्थान प्रदान करने का संकल्प इसका प्रमाण है. शाबाश बेटा!’.
यहां देखें पोस्ट
Animals deserve love, and they need protection and care… for their health & that of our planet.
PM @narendramodi’s presence at Vantara reinforces the importance of this.
The purity of a person’s heart is directly proportional to their love for animals. Vantara and Anant’s… https://t.co/NSQ65zBiPK— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 5, 2025