Last Updated:
नेपोटिज्म पर बहस में अभिषेक बच्चन को निशाना बनाया गया. अमिताभ बच्चन ने बेटे की फिल्मों की तारीफ की. अक्षय खन्ना ने कहा था, एक कलाकार की तुलना सुपरस्टार पिता से करना गलत है.
Opinion: अमिताभ बच्चन के स्टारडम की सुनामी ने तबाह किया अभिषेक बच्चन का करियर? क्यों बाप-बेटे की तुलना का नहीं कोई तुक
हाइलाइट्स
- अमिताभ ने अभिषेक को नेपोटिज्म का शिकार बताया.
- अक्षय खन्ना ने अभिषेक की तुलना गलत बताई.
- अभिषेक ने फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई.
नेपोटिज्म का हल्ला सालों से चलता आ रहा है. कुछ इसका विरोध करते हैं तो कुछ इसे बेवजह का मुद्दा मानते हैं. कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना से लेकर तापसी पन्नू जैसे सेलेब्स भाई-भतीजावाद का विरोध कर चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ‘आउटसाइडर vs नेपोटिज्म’ की बहस तेज हुई है. मगर इस बहस का दूसरा सिरा ये भी है कि कुछ स्टारकिड बेवजह इस चर्चा के प्रेशर कुकर में उबाले जा रहे हैं.
हाल में ही अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट री-ट्वीट किया. इस पोस्ट में लिखा था, ‘अभिषेक बच्चन को नेपोटिज्म की नेगेटिविटी की भेंट चढ़ा दिया गया. वरना उनकी फिल्मोग्राफी देखें तो एक से एक शानदार फिल्में हैं.’ इस पोस्ट को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने भी चंद शब्द लिखे. जिसे पढ़ने के बाद आपका दिल भी पिघल जाएगा. ऐसा लगता है कि मानो वह सोच रहे हैं कि उनके बेटे को सिर्फ ये सब इसलिए झेलना पड़ा क्योंकि वह उनके पिता हैं?. अभिषेक बच्चन ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे भी ऐसा लगता है. सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि मैं उसका बाप हूं.’
अक्षय कुमार भी अक्सर कहते हैं एक बात
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जहन में ये सवाल दौड़ने लगता है कि अभिषेक बच्चन को निशाना क्यों बनाया जाता है? अमिताभ बच्चन के स्टारडम की तुलना उनसे क्यों की जाए. अभिषेक की अपनी जर्नी है और उनके पिता की अपनी. इसमें कोई दोराय नहीं है कि अगर आप इंडस्ट्री से हो या किसी बड़े स्टार के बेटे हो तो आपको फिल्में आसानी से मिल जाती है. लेकिन उसके बाद क्या? अक्षय कुमार अक्सर कहते हैं कि इस फिल्म इंडस्ट्री में जितना मुश्किल उतरना है उससे कहीं ज्यादा कठिन यहां टिके रहना है. मतलब ये कि एक कलाकार को उसके पिता के ओहदे के चलते 2-3 फिल्मों के जरिए मौका मिल जरूर सकता है लेकिन आगे की जर्नी उसे अकेले ही तय करनी होती है. जो अभिषेक बच्चन इन दशकों में करते आए हैं.
I feel the same .. and not just because I am his Father https://t.co/PvJXne1eew
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2025