Last Updated:
मलयालम फिल्म ‘मार्को’ को सबसे हिंसक फिल्म कहा जा रहा है. CBFC ने ‘A’ से ‘UA’ सर्टिफिकेट बदलने की याचिका खारिज कर दी. मेकर्स ने कहा अब ऐसी फिल्म नहीं बनाएंगे. बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
हाइलाइट्स
- मार्को को सबसे हिंसक फिल्म कहा जा रहा है.
- CBFC ने ‘A’ से ‘UA’ सर्टिफिकेट बदलने की याचिका खारिज की.
- मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाए.
कुछ समय एक फिल्म आई थी जिसे देश की सबसे वॉयलेंट फिल्म का दर्जा मिला था. इसमें इतना खूब-खराबा था कि लोगों ने उल्टी तक कर दी थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. मगर अब इस फिल्म के गले एक मुसीबत पड़ गई है. जिसके चलते मेकर्स परेशान है. इतना कि मेकर्स ने तो हाथ जोड़ लिए हैं कि वह अब ऐसी खून भरी फिल्म नहीं बनाएंगे.
ये बात हो रही है मलयालम फिल्म ‘मार्को’, जिसे अब तक की सबसे हिंसक फिल्म कहा जा रहा था. हाल में ही इसके सैटेलाइट स्ट्रीमिंग राइट्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई. दरअसल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के रीजनल ऑफिस ने मेकर्स ने ‘A’ सर्टिफिकेट से ‘UA’ सर्टिफिकेट में कैटगरी बदलाव की याचिका को खारिज कर दिया है.
ओटीटी पर आ चुकी फिल्म
सीबीएफसी के क्षेत्रीय अधिकारी टी. नदीम थुफाली ने बुधवार को बताया कि फिल्म ‘मारको’ के निर्माताओं ने अपनी फिल्म के वर्ग बदलने के लिए अर्ज़ी दी थी, जिसे 19 फरवरी को क्षेत्रीय परीक्षा समिति ने रद्द कर दिया. फिल्म में उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में हैं. जो ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म 14 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLiv पर स्ट्रीम हुई. इसके अलावा ये अमेजन प्राइम पर भी मौजूद है.
कहां हुई दिक्कत
CBFC के अधिकारी ने कहा कि सैटेलाइट अधिकार केवल उन फिल्मों को दिए जाते हैं जिनके पास ‘U’ या ‘UA’ सर्टिफिकेट होता है. उन्होंने कहा कि माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे बहुत ज़्यादा हिंसा वाली फिल्में न देखें. उन्होंने यह भी कहा कि समिति ने सरकार से सिफ़ारिश की है कि इस फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज न होने दिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फिल्म दिखाने को लेकर सीबीएफसी के पास कोई अधिकार नहीं है.
मार्को के मेकर्स ने जोड़े हाथ
मार्को फिल्म को लिखने और डायरेक्ट करने वाले हनीफ अदेनी ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा कि लेखक-निर्देशक को फिल्म के विषय के लिए जो आवश्यक है, उसे स्क्रीन पर दिखाना चाहिए. “यह सिनेमा नहीं है जिसे बदलना चाहिए, बल्कि हमारा दृष्टिकोण है.” उन्होंने कहा कि मार्को पहली फिल्म नहीं है जिसमें स्क्रीन पर हिंसा दिखाई गई है. उन्होंने ये भी कहा कि वह इन सब में इतना थक गए हैं कि अब इस तरह की फिल्म नहीं बनाएंगे. उन्होंने कहा, “मैं अब से कोई भी फिल्म नहीं बनाऊंगा जो हिंसा को बढ़ावा देती हो.”
बॉक्स ऑफिस पर हिट
sacnilk के मुताबिक, मार्को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इसने देश में 60 करोड़ रुपये से अधिक कमाए तो वर्ल्डवाइड 102 करोड़ रुपये से अधिक कूटे हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
March 05, 2025, 16:49 IST