Last Updated:
एक्टिंग की दुनिया में हीरोइन बनने आई थीं, ये जानी मानी एक्ट्रेस. किस्मत ने इन्हें विलेन बना दिया. कभी लीड हीरोइन बनने का सपना लेकर इंडस्ट्री में आई ये हसीना सिर्फ एक बार अमिताभ के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. इस…और पढ़ें
हर रोल में फूंक देती थीं जान
हाइलाइट्स
- अरुणा ईरानी ने राजेश खन्ना का बड़ा राज खोला.
- अरुणा ने बताया कि राजेश खन्ना लॉटरी से फिल्में चुनते थे.
- अरुणा ईरानी ने कई फिल्मों में राजेश खन्ना संग काम किया.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन की वो हीरोइन, जो सिर्फ एक ही फिल्म में बतौर ली एक्ट्रेस नजर आई थीं. राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और शशि कपूर जैसे स्टार्स के साथ भी ये एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं. लेकिन खुद का लीड हीरोइन बनने का सपना इनका अधूरा रह गया. एक्ट्रेस राजेश खन्ना का स्टारडम देखकर हैरान हो गई थी.
जितेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आ चुकी ये एक्ट्रेस इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. अपने हर रोल में वह जान डाल देती थीं. बचपन में ही इस एक्ट्रेस ने अपना प्यार खोया, वहीं दो बार शादीशुदा मर्दों से ही दिल लगा बैठी. लेकिन शादी के बाद भी ये एक्ट्रेस काम करती रहीं. अगर अब भी नहीं समझ पाए तो बता देते हैं कि वो टैलेंटेड एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अरुणा इरानी हैं.
राजेश खन्ना संग इन फिल्मों में आ चुकीं नजर
अपने एक्टिगं करियर में उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए जिन्होंने हिंदी सिनेमा में उन्हें स्टार बना दिया. डांस, कॉमेडी और खासतौर पर विलेन के रोल में तो वह जान फूंक दिया करती थीं. अमिताभ के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस वह बॉम्बे टू गोवा में नजर आई थीं. इनके अलावा राजेश खन्ना के साथ भी वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अरुणा ईरानी और राजेश खन्ना ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इनमें लाल गुलाब (1980), कुदरत (1981), अमृत (1986), रेड रोज (1980) जैसी फिल्में शामिल हैं.इन फिल्मों में अरुणा ईरानी और राजेश खन्ना ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया था.
राजेश खन्ना का खोल दिया था बड़ा राज
एक सिंगिंग रियलिटी शो में राजेश खन्ना की फिल्में साइन करने का राज खोलते हुए एक्ट्रेस ने बताया था, ‘ एक बात मुझे याद है उनकी स्टारडम की बात है कि उनके पास छह सात प्रोड्यूसर एक साथ आया करते थे. ऐसे में उनकी समझ में नहीं आता इनकी इनकी इनकी या किसकी करे फिल्म में काम करें? तो उन्होंने कहा कि तुम शाम को चेंबुर में आ जाओ, स्टूडियो में मैं शूटिंग कर रहा हूं, उस शूटिंग में, मैं भी थी साथ में तो बैठ के मैं देख रही थी सेट पर देखा कि जिसका नाम लूंगा तो दूसरे को बुरा लगेगा. ऐसे में वह लॉटरी निकालते थे. सबका नाम डालते और वहां पे जिसकी लॉटरी निकलती थीं, उसकी फिल्में करते थे.
बता दें कि अरुणा इरानी ने खुलासा किया था कि ऐसा गजब का स्टारडम देखकर वह दंग रह गई थीं. उन्होंने कभी किसी दूसरे स्टार का ऐसा स्टारडम नहीं देखा था. आज उम्र के इस पड़ाव पर भी अरुणा अपने काम से लोगों का दिल जीत रही हैं.
New Delhi,Delhi
March 05, 2025, 17:23 IST