बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना के अंतर्गत ग्राम बांसी मे वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर कोयला एवं राखड़ के बढ़ते आवागमन से बेहतासा बढ़ते प्रदूषण से ग्रामीणों मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिलाधिकारी के आदेशों का हो रहा उलंघन।
बता दें कि बुधवार को दोपहर बाद ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द केशरी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बढ़ते प्रदुषण से आक्रोषित होकर विरोध प्रदर्शन किया है। लोगों का कहना है कि बीना कालोनी एवं प्रबंधक कार्यालय तक मुख्य मार्ग पर झाड़ू लगाया जाता है परन्तु ग्राम बांसी के ग्रामीणों के साथ भेदभाव करते हुए पत्र देने के बाद भी साफ सफाई नहीं कराया जाता है। दिन प्रतिदिन कोयला एवं राखड़ का परिवहन बढ़ता जा रहा है जिससे सड़क पर सदैव धूल डस्ट जमा रहता है और वाहन चलने से धूल उड़ते रहते है। जिलाधिकारी का कहना है कि परियोजना अपने अंतर्गत आने वाले मार्ग का साफ सफाई कराने का कार्य करेंगी इन आदेशों का खुला उलंघन किया जा रह है। यदि हमारी बातो को बीना परियोजना द्वारा नहीं सुना जाता है तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर अनिल पनिका, दीपक जायसवाल, मानिभूषण पाण्डेय, यदुवंश जायसवाल, बेला, रामप्रतम आदि उपस्तिथि रहे।