जिस दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज करने के नाम पर पैसा लेने के आरोप में चील्ह थानाध्यक्ष को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा था। उस मामले में नया मोड़ आ गया है। लड़की ने वीडियो वायरल कर युवक से शादी करने की बात बताते हुए अपने मामा और चाचा पर धमकी देने का आरोप लगाया।
Trending Videos
ये है पूरा मामला
एक सप्ताह पहले चील्ह थानाध्यक्ष को एंटी करप्शन की टीम ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था। क्षेत्र के एक व्यक्ति का आरोप था कि उसकी भांजी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने के नाम पर थानाध्यक्ष ने 50 हजार रुपये की मांग की। 30 हजार रुपये देते एंटी करप्शन ने पकड़ लिया था।
मामले में बुधवार को उस लड़की ने वीडियो वायरल किया। जिसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए उसके मामा ने तहरीर दिया था। वीडियो वायरल कर लड़की ने बताया कि वह बालिग है। उसने कोर्ट मैरिज कर लिया है। उसके मामा और चाचा उसे और लड़के के परिवार को धमकी दे रहे हैx। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।