Last Updated:
आयुष्मान खुराना इडंस्ट्री में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी सिंगिंग के लिए भी पहचाने जाते हैं. अब तो एक्टर डांस में भी माहिर हो गए हैं. हाल ही में एक्टर का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘हरियाणा के छोरे…और पढ़ें
हर किरदार से लूटी वाहवाही
हाइलाइट्स
- आयुष्मान ने हरियाणवी गाने पर स्विमिंग पूल में डांस किया.
- फैंस आयुष्मान के डांस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं.
- आयुष्मान ने सोशल मीडिया को सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया.
नई दिल्ली. आयुष्मान खुराना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह स्विमिंग पूल में अपने नए हरियाणवी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आयुष्मान के शानदार मूव्स देखने को मिल रहे हैं. आयुष्मान सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन सिंगर भी हैं.
आयुष्मान खुराना ने ‘विक्की डोनर’ का ‘पानी दा रंग’, ‘नौटंकी साला’ से ‘सादी गली आजा’, ‘मिट्टी दी खुशबू’, और ‘बरेली की बर्फी’ से ‘नज्म-नज्म’ जैसे कई हिट गाने भी गाए हैं. आयुष्मान अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में, उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा एक्टिव रहना आपकी सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है.
वायरल हो रहा आयुष्मान का वीडियो
आज यानी बुधवार आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह स्विमिंग पूल में अपने नए हरियाणवी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा गया है. वीडियो में अभिनेता ट्रैक पर डांस करते नजर आ रहे हैं. उनकी इस वीडियो पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं.