Last Updated:
Twinkle Khanna Net Worth: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने सालों काम करने के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी. एक एक्ट्रेस तो इंडस्ट्री छोड़ करोड़ों का मालकिन बन गई हैं. जानें इनका नाम.
ट्विंकल खन्ना क्या करती हैं और नेटवर्थ (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @twinklerkhanna)
हाइलाइट्स
- ट्विंकल खन्ना अब बिजनेस चलाती हैं.
- ट्विंकल खन्ना की नेटवर्थ 350 करोड़ है.
- ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूसर, डिजाइनर और ऑथर हैं.
Twinkle Khanna Net Worth: बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाली ये हसीना फेमस एक्टर की वाइफ भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई साल काम किया और फिर इंडस्ट्री छोड़ दी. अब वो एक्टिंग नहीं कुछ और करती हैं. उनकी नेटवर्थ इतना ज्यादा है कि सुनने वाली हैरान रह जाते हैं. ये हसीना कोई और नहीं ट्विंकल खन्ना हैं. आइए जानते हैं वो अब क्या करती हैं.
क्या करती हैं ट्विंकल खन्ना?
कई फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और ऑथर हैं. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी असल में बनना तो चार्ट्ड अकाउंटेंट चाहती थीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कुल 16 फिल्मों में उन्हें देखा गया. 1995 में रिलीज हुई मूवी ‘बरसात’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी.
साल 2001 में उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया. फिर वो राइटर बन गईं. उनकी पहली बुक का नाम मिसेज फनीबोन्स है, जो 2015 में पब्लिश हुई थी. इसके बाद भी ट्विंकल खन्ना की कई बुक प्रकाशित हो चुकी हैं.

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @News18)
कितने करोड़ है नेटवर्थ?
टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड के अमीर कपल में से एक है. अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2,500 करोड़ है. वहीं, ट्विंकल खन्ना की नेटवर्थ 350 करोड़ है. दुनियाभर के कई देशों में इनकी प्रॉपर्टी है. वो सालों से रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – करोड़ों की कार, लाखों के बैग…शहजादी जैसी जिंदगी जीती है सैफ की लाडली सारा अली खान, कितनी है नेटवर्थ?
अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात
एक मैगजीन शूट के दौरान अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे दोनों दोस्त बने. अक्षय को ट्विंकल पहले दिन से ही पसंद थीं. लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. साल 2001 में उनकी शादी हुई. अब कपल के 2 बच्चे हैं, जिनका नाम आरव और नितारा है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 06, 2025, 08:01 IST