Last Updated:
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने एक्टिंग की दुनिया में अपने एक्टिंग सफर के बारे में पहली बार इतना खुलकर बात की है. कृतिका ने बताया कि उन्होंने कभी भी बड़ी स्टार बनने के लिए अपनी आत्मा को नहीं बेचा और …और पढ़ें
ये एक्ट्रेस आज भी अपने रोल से दिल जीत लेती हैं.
हाइलाइट्स
- कृतिका कामरा ने अपने नैतिक मूल्यों से समझौता नहीं किया.
- कृतिका ने टीवी से ओटीटी की ओर रुख किया.
- डेब्यू फिल्म डब्बा बंद होने पर निराशा हुई.
नई दिल्ली. कृतिका कामरा ने टीवी के जरिए एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. वह छोटे पर्दे का जाना-माना नाम रही हैं. उन्होंने कई सीरियल्स में अपने अभिनय का जलवा बिखेर इंडस्ट्री में धाक जमाई है. कई दशकों तक टीवी पर राज करने के बाद कृतिका कामरा ने ओटीटी पर भी हुनर आजमाया. एक्ट्रेस का कहना है कि वह समझोता कभी नहीं करेंगी.
कृतिका कामरा छोटे पर्दे का जाना-माना नाम रही हैं. उन्होंने कई सीरियल्स में अपने अभिनय का जलवा बिखेर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. कई दशकों तक टीवी पर राज करने के बाद कृतिका कामरा ने ओटीटी का रुख कर लिया. उन्होंने वेब सीरीज और फिल्मों पर ध्यान देने के लिए टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह समझोता नहीं कर सकती.
स्टार बनने के लिए…
कृतिका ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, ‘मैंने हमेशा माना है कि खुद के प्रति ईमानदार रहना सफलता की कुंजी है. मैंने टॉप एक्ट्रेस बनने के लिए कभी भी अपनी आत्मा को नहीं बेचा और न ही अपने नैतिक मूल्यों से समझौता किया. मेरे लिए, मेरा सफर हमेशा अपने द्वारा चुने गए विकल्पों पर गर्व करने के बारे में रहा है.’
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ मशहूर या स्पॉटलाइट में रहने का सवाल नहीं है, बल्कि यह रात में सुकून सो पाने के लिए था. चाहे इंडस्ट्री कितनी भी चैलेंजिंग या ग्लैमरस क्यों न हो मैंने अपने मूल्यों के साथ समझौता नहीं किया और इस वजह से ही मैं अपनी जड़ से जुड़ी रही.’
बता दें कि कृतिका ने ये भी साफ किया है कि वह आकर्षण की तुलना में कंटेंट को प्रायॉरिटी देती हैं. मैं ट्रेंड का पीछा नहीं करना चाहती और न ही इंडस्ट्री के दबावों के अनुरूप होना चाहती. गौरतलब है कि कृतिका ने फिल्म में डेब्यू करने के लिए टीवी पर बना बनाया करियर छोड़ दिया था. लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म ही डब्बा बंद हो गई थी, जिसके बाद कृतिका कामरा को काफी निराशा हुई थी. उन्होंने कहा था कि धर्मा के साथ काम करना बहुत बड़ी बात थी और आज भी धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करना बड़ी बात है.
New Delhi,Delhi
March 06, 2025, 22:44 IST