Last Updated:
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म और फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने की बात कही. उर्वशी रौतेला ने इसे सही बताते हुए उत्तराखंड से जुड़ी कई बातें बताईं.
उर्वशी रौतेला उत्तराखंड से ताल्लुक रखती हैं.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही.
- उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए बढ़िया जगह बताया.
- उत्तराखंड को सबसे ज्यादा फिल्म-फ्रेंडली स्टेट का खिताब मिला है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर थे, जहां उन्होंने विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही. साथ ही, फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को चुने जाने पर भी जोर दिया. पीएम मोदी की इस बात पर हमारी जानी-मानी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपना रिएक्शन दिया. उर्वशी ने बताया कि उत्तराखंड उनका जन्म स्थान है और उनके दिल के बेहद करीब है. पीएम मोदी जी ने जो कहा है वो बिलकुल सही है. उत्तराखंड में बहुत ही सुंदर नजारे हैं, यहां की संस्कृति भी बहुत संपन्न है और फिल्म बनाने के लिए तो ये जगह बढ़िया है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उत्तराखंड में बर्फ से ढके पहाड़ भी हैं और हरी-भरी वादियां भी. यही वजह है कि फिल्म शूटिंग के लिए ये जगह सबसे बढ़िया है. सरकार भी फिल्म बनाने वालों की मदद के लिए यहां सुविधाओं को और बेहतर बनाने में जुटी है. हाँ, कुछ दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचने में थोड़ी मुश्किल होती है और मौसम भी कभी-कभी ज्यादा खराब हो जाता है, इन पर ध्यान देने की जरूरत है.
लोकल फिल्मों को मिलेगा बढ़ावा
उर्वशी से जब ये पूछा गया कि उत्तराखंड को सबसे ज्यादा फिल्म-फ्रेंडली स्टेट माना गया है और यहां आधुनिक सुविधाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं, तो एक लोकल निवासी होने के नाते वो इसे कैसे देखती हैं, ये सब उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य को कैसे असर करेगा? उन्होंने इस पर कहा कि ये बहुत बड़ी बात है. जब बुनियादी सुविधाएं अच्छी होंगी और सरकार का साथ मिलेगा तो ज्यादा से ज्यादा फिल्म निर्माता यहां आएंगे. इससे लोकल लोगों को काम मिलेगा, चाहे वो टेक्नीशियन हों या कलाकार. इससे लोकल फिल्मों को भी बहुत बढ़ावा मिलेगा.
फिल्म-फ्रेंडली स्टेट उत्तराखंड
पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान उत्तराखंड में साल भर पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया, ताकि राज्य की इकोनॉमी मजबूत हो. उन्होंने फिल्म जगत के लोगों से अपील की कि वो उत्तराखंड को अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए चुनें. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को सबसे ज्यादा फिल्म-फ्रेंडली स्टेट का खिताब मिला है. यहां आधुनिक सुविधाएं तेजी से विकसित हो रही हैं और ये राज्य फिल्म शूटिंग के लिए एक बेहतरीन जगह बन सकता है, खासकर सर्दियों के मौसम में.
March 06, 2025, 23:37 IST