बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एनसीएल बीना खदान परिसर स्थित लाइट व्हीकल के पास से बाईक हुई चोरी। ड्यूटी छूटने के बाद स्टैंड पर देखा बाईक गायब थी। सूचना पर पहुंची पुलिस खोजबीन मे जुटी।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को सुबह 8 बजे मेवा लाल पुत्र हरिचरण निवासी जवाहर नगर बीजीआर के बोस्टिंग हेल्पर पद पर तैनात संविदा कर्मी प्रत्येक दिन की भाति अपनी बाईक खदान परिसर स्थित बाईक स्टैंड जहां सैकड़ो बाईक रहती है खड़ा कर शिफ्ट बस से कम्पनी मे ड्यूटी करने चला गया। ड्यूटी समाप्ति पर वापस आया तो बाईक न पाकर इधर उधर काफ़ी खोजा। न मिलने पर पर डायल 112 को सूचित किया मौके से पहुंच जायजा लेकर पुलिस खोजबीन मे जुटी। कर्मियों का आरोप है कि पहले सुरक्षा हेतु सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाते थे परन्तु अब कोई सुरक्षा कर्मी नहीं रहता है और न ही कोई सीसीटीवी कैमरे ही लगे है। खदान परिसर से बाईक चोरी होना खदान की सुरक्षा स्थिति की पोल खोलता है। चोरों के इतने हौसले बुलंद है कि कही भी कभी भी चकमा देकर चोरी करने में सफल हो जा रहे है। लगातार इस माह की यह दूसरी चोरी की घटना प्रकाश में आया है।