मीरजापुर/सोनभद्र। आज थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत हनुमान घाटी के पास गिट्टी लदी ट्रक व एम्बुलेंस के मध्य टक्कर हो गयी जिसमें 06 लोगों की घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया गया जहां डाक्टरों द्वारा 01. सुरज बली खरवार निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 27 वर्ष, 02. हीरावती देवी पत्नी कैशल खरवार निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष, 03. मातली देवी पत्नी जगवन्त निवासी कोठी पियार थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष व 04. रामू को मृत घोषित कर दिया गया तथा कौशल कुमार खरवार पुत्र लक्ष्मण निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद मीरजापुर व भंडारी शर्मा पुत्र गोपाल निवासी सन्तनगर गुरमा थाना राबर्टगंज जनपद सोनभद्र का इलाज चल रहा है।

थाना अहरौरा पुलिस द्वारा सभी 04 मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।