बीना/सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशीला परियोजना में कार्यरत राकेश कुमार त्रिपाठी का शुक्रवार को एटक के कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दिया। बताया जा रहा है कि परियोजना में लम्बे समय से कार्यरत होने के कारण एटक के पूर्व अध्यक्ष पद से सुशोभित किया गया और वर्तमान मे केंद्रीय कमेटी के सदस्य थे। इनके जाने की कमी यूनियन कभी पूर्ति नहीं कर पायेगी। परियोजना में सीनियर डोज़र पद से रिटायर्ड हुए।