Last Updated:
पाकिस्तान पर भारत के एक्शन के बाद फिल्ममेकर्स के बीच टाइटल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर होड़ मच गई है. सिनेमा से जुड़ी समितियों के पास 30 से ज्यादा आवेदन आए हैं, जिनमें टाइटल ‘मिशन सिंदूर’ और ‘हिंदुस्तान का सिंदूर’ …और पढ़ें
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बॉलीवुड का नजरिया.
हाइलाइट्स
- फिल्ममेकर्स में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की होड़.
- दो दिनों में 30 से ज्यादा टाइटलों के लिए आवेदन.
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘मिशन सिंदूर’ टाइटल्स की सबसे ज्यादा मांग.
नई दिल्ली: भारतीय सेना के ऑपरेशन पर ‘उरी’, ‘शेरशाह’ और ‘बॉर्डर’ जैसी यादगार फिल्में बनी हैं, जिनमें भारतीय सैनिकों के जीवन, साहस और देशभक्ति की भावना को बयां किया गया है. ‘उरी’ से विक्की कौशल चमके थे, तो ‘शेरशाह’ से सिद्धार्थ मल्होत्रा छा गए थे. पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद फिल्ममेकर्स इस पर मूवी बनाने के लिए बेताब हो रहे हैं. फिल्म निर्माता ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘मिशन सिंदूर’ और ‘सिंदूर: द रिवेंज’ जैसे टाइटलों को रजिस्टर्ड करने के लिए बेताब हैं. ‘इंडियन मोशन पिक्चर प्रॉड्यूसर्स एसोसिएशन’ और अन्य संस्थानों के पास दो दिनों के अंदर 30 से ज्यादा टाइटल के लिए आवदेन पहुंचे हैं.
भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और अन्य इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों पर अटैक किए. भारत का यह एक्शन पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत का जवाब है, जिसमें 26 मासूम लोग मारे गए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्ट्राइक के बाद ‘इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’, ‘इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल’ और ‘वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े टाइटलों के दर्जनों आवदेन मिले.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्ममेकर्स बनाना चाहते हैं मूवीज
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े 30 से ज्यादा टाइटलों के आवदेन मेल के जरिये प्राप्त हुए, जिसकी संख्या 50-60 तक जा सकती है. यह कोई नई बात नहीं है, ज्यादातर लोगों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘मिशन सिंदूर’ के लिए आवेदन किया है. IMPRA के सचिव अनिल नागरथ ने पीटीआई को बताया कि एक व्यक्ति कितनी भी टाइटलों के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन टाइटल उस शख्स को मिलेगा जिसने पहले आवेदन किया होगा. फिल्ममेकर्स उस पर फिल्में बनाना चाहते हैं जो न्यूज में चल रहा है. भारत को इस पर गर्व है.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें