Last Updated:
Badshah Controversy: पॉप सिंगर दुआ लिपा को लेकर बादशाह के एक कमेंट की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. विवाद बढ़ता देख रैपर ने फिर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने माफी नहीं मांगी, बल्कि ट्रोलर्स को जवाब दिया ह…और पढ़ें
आलोचना होने के बाद यूजर्स पर भड़के बादशाह.
हाइलाइट्स
- बादशाह के कमेंट पर यूजर्स ने की जमकर आलोचना
- बादशाह ने ट्रोलर्स को जवाब दिया, माफी नहीं मांगी.
- बादशाह की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को चौंकाया.
नई दिल्ली. रैपर बादशाह को हाल ही में अपने एक पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने पॉप सिंगर दुआ लिपा के बारे में लिखा था कि वह उसके साथ बच्चे पैदा करना पसंद करेंगे. यह टिप्पणी कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के नागवार गुजरी और फिर बादशाह को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब बादशाह ने नया पोस्ट किया है जिसके जरिए उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
किस वजह से बादशाह की हुई आलोचना
6 जून को बादशाह ने एक्स हैंडल पर सिर्फ दुआ लिपा लिखा और साथ ही एक रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया. इस पोस्ट को देखकर फैंस ने कमेंट सेक्शन में सवाल पूछना शुरू कर दिया कि क्या वह दुआ लिपा के साथ कोलैबोरेशन करने की योजना बना रहे हैं. इस पर बादशाह ने कुछ ऐसा लिख दिया, जिसकी वजह से यूजर्स उन पर भड़क गए. बादशाह ने जवाब में लिखा, ‘भाई, मैं तो उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा.’ इस कमेंट से इंटरनेट पर हंगामा मच गया. हैरानी की बात यह है कि बादशाह ने अब तक अपना यह विवादित कमेंट डिलीट नहीं किया है.
दुआ लिपा को लेकर बादशाह का कमेंट हुआ वायरल.
बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को कर दिया हैरान
बादशाह ने बताई वजन घटाने की वजह
स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान हांफने लगते थे बादशाह
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा काम ऐसा है, जो डिमांड करता है कि मैं स्टेज पर करीब 120 मिनट तक एक्टिव रहूं, लेकिन मेरे पास वो ताकत नहीं थी. मैं सिर्फ 15 मिनट में ही हांफने लगा. एक परफॉर्मर के तौर पर मुझे अपना बेस्ट देना होता है. यही मेरी सबसे बड़ी वजह थी.’