लखनऊ/एबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में चल रहे ‘मिशन रिक्रूटमेंट’ अभियान के तहत एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। इसी क्रम में 12 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे देश भर में रोजगार मेला-16 कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री इन नवचयनित युवाओं को संबोधित कर उन्हें शुभकामनाएं देंगे और राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी का आह्वान करेंगे।
रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ सहित देश के कुल 47 शहरों में एक साथ किया जाएगा। यह आयोजन प्रधानमंत्री की उस प्रतिबद्धता को पूरा करने का एक अहम कदम है, जिसके अंतर्गत रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।
नवनियुक्त कर्मियों की तैनाती केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों एवं विभागों में की जाएगी। इनमें प्रमुख रूप से रेलवे मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य विभाग शामिल हैं। सरकार का मानना है कि यह अभियान युवाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
रोजगार मेले का उद्देश्य केवल नियुक्ति पत्र बांटना नहीं, बल्कि युवाओं को उनके कौशल विकास, रोजगार सृजन और राष्ट्रीय प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना भी है। सरकारी स्तर पर इसे रोजगार सृजन की दिशा में ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले भी अपने संबोधनों में कहा है कि देश का युवा वर्ग भारत की विकास गाथा का मुख्य आधार है। सरकार हर स्तर पर युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे आत्मविश्वास से भरे नए भारत का निर्माण कर सकें।