मिर्जापुर/एबीएन न्यूज। जनपद मिर्जापुर में 12 जुलाई 2025 को सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने थाना लालगंज पहुंचकर आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं।
जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागीय कर्मचारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 241 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों की जांच व समाधान हेतु पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर रवाना की गईं। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी, थाना प्रभारी समेत विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।