Last Updated:
साउथ के जाने माने सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने करियर में हर तरह को रोल निभाकर फैंस का दिल जीता है. अब वह विलेन बनकर लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं. फिल्म’कुली’ में वह विलेन का रोल निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये कहानी काफी वायरल हो रही है.
नई दिल्ली. ‘मास’ एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी ने साउथ की दुनिया में खूब नाम कमाया है. साउथ में ‘मनमधु’ के नाम से सालों से दिलों पर राज कर रहे हैं. अब एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं .

उम्र चाहे जो भी हो . नागार्जुन आज भी हर उम्र की महिलाओं का क्रश बने हुए हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि वह आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. लेकिन अब जो खबर आई है . वो हैरान करने वाली है . नाग मामा इस बार किसी रोमांटिक हीरो के तौर पर नहीं, बल्कि खलनायक बनकर नजर आएंगे.

जाने माने अभिनेता नागार्जुन अब किसी तेलुगु फिल्म में नहीं, बल्कि तमिल फिल्म ‘कुली’ में विलेन बनकर नजर आने वाले हैं, दरअसल, हमारे तेलुगु डायरेक्टर्स कभी नागार्जुन को विलेन के तौर पर सोच भी नहीं पाए . उन्हें डर था कि लोग स्वीकार नहीं करेंगे . लेकिन तमिल सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने ये रिस्क ले लिया है .

कहा जा रहा है कि फिल्म ‘कुली’ में नागार्जुन ‘साइमन’ नाम का एक खतरनाक विलेन निभा रहे हैं . सोशल मीडिया पर एक लीक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें नागार्जुन किसी का मर्डर करते नजर आ रहे हैं . इस खबर के सामने आने के बाद से ही नागर्जुन के फैंस हैरान हैं और हैरानी की बात ये है कि ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि पूरे भारत में ट्रेंड करने लगा .साउथ के लोग सोच में पड़ गए हैं कि अब तक जिस ‘राजा’ को हमने हमेशा रोमांटिक या धर्मिक किरदारों में देखा . वो अचानक एक क्रूर विलेन कैसे बन गया ? क्या हमारे डायरेक्टर्स ने उन्हें ठीक से इस्तेमाल नहीं किया ?

‘कुली’ फिल्म की एक और कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है . अफवाहों के मुताबिक, फिल्म में रजनीकांत एक समय पर गोल्ड माफिया का किंग होता है . लेकिन फिर वो सब कुछ छोड़ कर एक आम जिंदगी जीने लगता है . उसका छोटा भाई शब्बीर शाहिर . नागार्जुन यानी साइमन के लिए काम करता है . लेकिन साइमन अपने आदमियों के साथ मिलकर शब्बीर की हत्या कर देता है .

इसके बाद रजनीकांत अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए फिर से माफिया की दुनिया में लौट आता है. आखिर में नागार्जुन यानी साइमन को खत्म कर देता है .<br />अब ये कहानी कितनी सच है . और कितनी महज एक इंटरनेट की कल्पना . ये जानने के लिए हमें फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा .

‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है . तमिल दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं . यहां तक कि कुछ लोगों का मानना है कि ये तमिल की पहली 1000 करोड़ क्लब वाली फिल्म हो सकती है.कुछ लोग कह रहे हैं कि हमारे तेलुगु डायरेक्टर्स ने नागार्जुन की प्रतिभा का सही इस्तेमाल नहीं किया . वो शिवा . अन्नामय्या . श्रीरामदासु जैसी यादगार फिल्में देने वाले एक्टर हैं . लेकिन अब तमिल सिनेमा उन्हें एक अलग रूप में पेश कर रहा है .

तो क्या नागार्जुन वाकई रजनीकांत के भाई की हत्या करेंगे ? और क्या वो इस नए अवतार में लोगों को पसंद आएंगे ? इसका जवाब 28 दिन बाद मिल जाएगा . जब ‘कुली’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी . तब तक इंतजार कीजिए और देखिए कि ‘मनमधु’ अब ‘साइमन’ बनकर क्या कमाल दिखाते हैं .