Last Updated:
वो हुस्न की मल्लिका एक्ट्रेस, जिसने 18 साल की उम्र में 36 साल बड़े हिंदू डायरेक्टर संग शादी रचाने के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया. करियर के पीक पर वह सनी देओल और सलमान की फिल्में रिजेक्ट कर देती थीं. अब 51 की उ…और पढ़ें
खूबसूरती पर फिदा था डायरेक्टर
हाइलाइट्स
- ऋषि कपूर संग एक्ट्रेस की जोड़ी हिट थी.
- एक्ट्रेस को यश चोपड़ा ने बड़ा चांस दिया था.
- ऋषि कपूर संग कई हिट में नजर आ चुकीं ये एक्ट्रेस
बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अब सालों बाद कमबैक के लिए फिर से लाइमलाइट में आ रही हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस अनु अग्रवाल भी हैं, जो अब फिर से फिल्मों में एंट्री करने को तैयार है. ऋषि कपूर की ये हीरोइन भी फिर से काम करना चाहती हैं. करियर के पीक पर शादी रचाकर इन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था, जिसका मलाल इन्हें आज भी हैं. अपनी री लाइफ से ज्यादा ये एक्ट्रेस रियल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती थीं.
19 में 17 साल डायरेक्टर की बनी पत्नी
हम जिस खूबसूरत हसीना की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, सोनम खान हैं. उन्होंने दो शादी की और दोनों हिंदू लड़कों से.पहली शादी उन्होंने हिंदू-रीति-रिवाज से की और फिर धर्म बदल लिया. करियर के पीक पर उन्होंने खुद से 17 साल बड़े फिल्म डायरेक्टर राजीव राय से शादी रचा ली थी. शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसे लेकर वह आज भी पछताती हैं. त्रिदेव फेम एक्ट्रेस ने तलाक के बाद अपने बॉयफ्रेंड मुरली से ऊटी में शादी कर ली.
ऋषि कपूर संग दी हिट फिल्में

सोनम खान ने लोगों को दीवाना बना रखा था.
बता दें कि 90 के दशक में सोनम फिल्म त्रिदेव के 1 गाने से रातोंरात स्टार बन गई थीं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. अपने करियर में वह त्रिदेव, मिट्टी और सोना, क्रोध, प्यार का कर्ज, अजूबा, फतेह, कोहराम, विश्वात्मा, बाज, और इंसानियत जैसी कई फिल्मों में नजर आई थीं.