लखनऊ/एबीएन न्यूज। संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के बेहतर प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री गौरव अग्रवाल ने आज गोण्डा जंक्शन से बढ़नी रेलखंड के मध्य रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड, पॉइंट एवं क्रॉसिंग, सिग्नल, कर्व और पुलों का विस्तृत संरक्षा निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों एवं शाखाधिकारियों की टीम भी उनके साथ मौजूद रही।
निरीक्षण की शुरुआत लखनऊ जंक्शन स्टेशन से हुई, जहां डीआरएम श्री गौरव अग्रवाल ने आईसीएफ (चेन्नई) में निर्मित अत्याधुनिक विशेष निरीक्षण यान SPIC (Self Propelled Inspection Car) ‘परख’ का शुभारंभ किया। यह यान मण्डल का प्रथम SPIC यान है, जिसमें वैक्यूम बायो टायलेट, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर, जीपीएस, डिजिटल स्पीड डिस्प्ले एवं दोनों छोर पर सीसीटीवी कैमरे जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इसके बाद डीआरएम ने गोण्डा जंक्शन से सुभागपुर स्टेशन के बीच समपार संख्या 160ए का निरीक्षण किया। उन्होंने बूम लॉकिंग, सेफ्टी चेन, पटाखा, संकेत एवं हैण्ड टॉर्च जैसे संरक्षा उपकरणों की जांच की। कार्यरत गेटमैन से फाटक टूटने या फेल होने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों और प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत सुभागपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, संरक्षा परिपत्र एवं परिवाद रजिस्टर का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को संरक्षा संबंधी सुझाव दिए।
निरीक्षण के अगले चरण में डीआरएम इटियाथोक स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइंट एवं क्रॉसिंग का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। इटियाथोक से बलरामपुर के बीच समपार संख्या 142सी का भी अवलोकन किया गया।
बलरामपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी एवं पचपेड़वा स्टेशनों पर डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइंट एवं क्रॉसिंग तथा अन्य संरक्षा उपकरणों का गहन निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों से ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और प्रक्रियाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के अंतिम चरण में डीआरएम बढ़नी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने यात्री सुविधाओं के साथ-साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन भवन के सौंदर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया के विकास, यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण और विस्तार कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सां), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन), मंडल इंजीनियर (मुख्यालय), मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक मंडल इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।