04:02 PM, 31-Jul-2025
अमेरिकी टैरिफ पर सरकार का जवाब
राज्यसभा में अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयात पर 10-50 फीसदी टैरिफ की बात थी और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत हुई थी। पीयूष गोयल ने बताया कि अमेरिका और भारत के बीच चार दौर की बातचीत हुई है। इसके साथ ही समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बैठकें की जा रही हैं।
02:42 PM, 31-Jul-2025
संसद में अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है। इसे लेकर राज्यसभा में 4.30 बजे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जवाब देंगे।
02:08 PM, 31-Jul-2025
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही चार बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 4:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
02:06 PM, 31-Jul-2025
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। बिहार एसआईआर और ट्रंप के टैरिफ के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी है।
12:36 PM, 31-Jul-2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मृत अर्थव्यवस्था वाले बयान पर लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य सवाल यह है कि ट्रंप ने 30-32 बार दावा किया है कि उन्होंने युद्धविराम किया। उन्होंने यह भी कहा कि पांच भारतीय जेट गिर गए। ट्रंप अब कहते हैं कि वह 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं? असली वजह क्या है? उनके हाथ में नियंत्रण किसके पास है?
#WATCH | Delhi: On the US President Trump’s dead economy remark, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “The main question is, Trump has claimed 30-32 times that he did a ceasefire. He also said that 5 Indian jets have fallen. Trump now says that he will impose 25%… pic.twitter.com/kUCRBKydbG
— ANI (@ANI) July 31, 2025
12:10 PM, 31-Jul-2025
हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित।
12:04 PM, 31-Jul-2025
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू।
#MonsoonSession2025 #RajyaSabha resumes proceedings@VPIndia @harivansh1956
Watch Live: https://t.co/ZMPdTFIrV2 pic.twitter.com/fOfTQRrotv
— SansadTV (@sansad_tv) July 31, 2025
11:16 AM, 31-Jul-2025
राज्यसभा में बिहार एसआईआर और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का पीएम मोदी की ओर से जवाब न दिए जाने पर हंगामा हुआ। इसके बाद कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
11:07 AM, 31-Jul-2025
ट्रंप के टैरिफ और बिहार एसआईआर के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
11:04 AM, 31-Jul-2025
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू।
Proceedings begin in #LokSabha@ombirlakota @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker
Watch Live : https://t.co/yi36YuPAgM pic.twitter.com/JCZ1SUNqu8
— SansadTV (@sansad_tv) July 31, 2025