04:46 PM, 31-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: 38 पर भारत को दूसरा झटका
भारत को दूसरा झटका क्रिस वोक्स ने दिया। उन्होंने केएल राहुल को बोल्ड किया। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। अब सुदर्शन का साथ देने शुभमन गिल आए हैं।
04:23 PM, 31-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: राहुल-सुदर्शन के बीच पनप रही साझेदारी
राहुल और सुदर्शन के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही है। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारत ने एक विकेट पर 33 रन बना लिए हैं।
03:49 PM, 31-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: यशस्वी दो रन बनाकर आउट
भारत को पहला झटका गस एटकिंसन ने दिया है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना पाए। अब क्रीज पर केएल राहुल का साथ देने साई सुदर्शन आए हैं।
03:37 PM, 31-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: भारत की पहली पारी शुरू
भारत की पहली पारी शुरू हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है।
03:13 PM, 31-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इस प्रकार है
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग।
03:09 PM, 31-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पांचवें मुकाबले में भारत चार बदलावों के साथ उतरा है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर, जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंबोज की जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में भी कुल चार खिलाड़ी बदले हैं। बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन इस प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं। स्टोक्स की जगह स्पिन ऑलराउंडर जैकब बेथेल को शामिल किया गया है। वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, सरे के दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को भी शामिल किया गया है।
03:02 PM, 31-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: बारिश के कारण टॉस में देरी
बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है। फिलहाल मैदान को कवर्स से ढका गया है।
02:55 PM, 31-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: पंत की जगह जुरेल की हो सकती है एंट्री
बल्लेबाजी में ऋषभ पंत को छोड़कर किसी तरह के बदलाव की संभावना बेहद कम है। पंत पैर की अंगुली टूटने की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। पंत की गैरमौजूदगी में इस सीरीज में उन्होंने कई मौकों पर विकेटकीपिंग की है और अपने किरदार को बखूबी निभाया है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर का भी खेलना तय है। दोनों ने मैनचेस्टर में टेस्ट बचाने के लिए विपरीत परिस्थितियों में भी शानदार बल्लेबाजी की थी।
02:55 PM, 31-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: कुलदीप को मिल सकता है मौका
भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को अपने बयान में ऑलराउंडर को रखे जाने का वकालत की थी। उन्होंने एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जगह ऑलराउंडर को तरजीह दिए जाने की बात की थी। ऐसे में शार्दुल ठाकुर का खेलना तय माना जा रहा है। शार्दुल ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बहुमूल्य 41 रन भी बनाए थे, लेकिन उनकी गेंदबाजी पर सवाल उठ रहे हैं। कई दिग्गजों ने चार टेस्ट के दौरान कुलदीप यादव को खिलाने की मांग की थी। टीम मैनेजमेंट शार्दुल की जगह कुलदीप को खिलाने पर भी विचार कर सकता है। कुलदीप अटैकिंग स्पिनर हैं और भारत की पिछले टेस्ट में गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें मौका मिल सकता है।
02:54 PM, 31-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: बुमराह की रफ्तार में दिखी थी कमी
चौथे टेस्ट में भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन का विशाल स्कोर बनाकर 311 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत यह मैच ड्रॉ करने में सफल रहा था। बुमराह ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 33 ओवर फेंके। उन्होंने पहली बार किसी एक पारी में इतने ओवर किए। बुमराह ने 103 रन देकर दो विकेट लिए। यह उनके करियर में पहला अवसर था जब उन्होंने एक टेस्ट पारी में 100 से अधिक रन दिए। इस सीरीज के दौरान उनकी रफ्तार में कमी भी देखी गई। इसके बावजूद उन्होंने सीरीज के जो तीन टेस्ट मैच खेले उनमें 14 विकेट लिए जो टीम के एक अन्य प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बराबर हैं।