Last Sawan Somvar 2025: सावन का आखिरी सोमवार 4 अगस्त 2025 को है. ऐसे में जो लोग अभी किसी कारणवश महादेव की पूजा नहीं कर पाएं हैं वह सावन के आखिरी सोमवार पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने का अवसर न गवाएं, मान्यता है कि जो सावन सोमवार के दिन शिव जी को जल अर्पित करते हैं उनके जीवन के सारे पाप, रोग, दोष मिट जाते हैं.
इस साल चौथे सावन सोमवार के दिन शिव जी की पूजा का महासंयोग बन रहा है, इस दिन ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति का शुभ असर भोलेनाथ के भक्त पर देखने को मिलेगा.
आखिरी सावन सोमवार 2025 मुहूर्त
- अमृत काल – सुबह 5.44 – सुबह 7.25
- शुभ काल – सुबह 9.06 – सुबह 10.46
- प्रदोष काल – शाम 5.29 – रात 8.29
आखिरी सावन सोमवार 2025 शुभ संयोग
सावन के अंतिम सोमवारी पर मीन राशि में शनि और कन्या राशि में मंगल की स्थिति एक ऊर्जावान संयोग बना रही है. साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, रवि योग और ब्रह्म योग का भी निर्माण होगा. ऐसे में शिव पूजा करने वालों को मानसिक तनाव से मुक्ति, आत्मविश्वास में वृद्धि प्राप्त होगी और लक्ष्य के प्रति मार्ग प्रशस्त होंगे.
आखिरी सावन सोमवार जरूर करें इन चीजों का दान
- अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में है तो सावन के आखिरी सोमवार चंद्रमा से संबंधित वस्तुएं जैसे चावल, दूध, दही, चीनी और सफेद कपड़े किसी जरूरतमंद को दान दें.
- इस दिन सुहाग सामग्री विवाहिता को दान करने पर वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है. पति को लंबी आयु का वरदान मिलता है.
सावन सोमवार पर करें ये उपाय
सावन के आखिरी सोमवार पर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और फिर एक बेलपत्र लेकर शिवलिंग को अर्पित करें. इस दौरान अपनी मनोकामना कहें. फिर ये बेलपत्र अपने पास रख लें. मान्यता है इसके प्रभाव से मनोकामन जल्द सिद्ध हो जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.