किशनगढ़(अजमेर) से लखनऊ आने वाले विमान को घंटेभर तक रनवे पर खड़ा रखने के बाद निरस्त कर दिया गया। नाराज यात्रियों ने हंगामा किया। सूत्र बताते हैं कि तकनीकी खराबी के चलते यात्रा को निरस्त किया गया है। इसके चलते लखनऊ से किशनगढ़ जाने वाली उड़ान भी कैंसिल कर दी गई।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्टार एयर की ओर से किशनगढ़ के लिए सीधी उड़ान सेवा इसी वर्ष शुरू की गई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेवा को निरस्त कर दिया गया था। हालात सामान्य होने के बाद एयरलाइन प्रशासन ने रूट का सर्वे कराया और यात्रियों की मांग पर दोबारा विमान सेवा शुरू कर दी गई। लखनऊ से अजमेर शरीफ जाने वाले यात्रियों के लिए यह पसंदीदा विमान सेवा है। किशनगढ़ से लखनऊ आने वाली स्टार एयर की उड़ान संख्या एस5-222 दोपहर 3ः55 बजे रवाना होकर शाम सवा पांच बजे लखनऊ पहुंचती है।
बीते बृहस्पतिवार को यात्रियों के सवार होने के बाद जब विमान रनवे पर पहुंचा तो कुछ तकनीकी गड़बड़ी प्रतीत हुई। इसके बाद विमान को एक घंटे के आसपास रनवे पर खड़ा रखा गया। यात्री संदीप गर्ग ने बताया कि वह नागपुर से पहुंचे थे, जहां से उन्हें लखनऊ आना था। विमान के रनवे पर काफी देर तक खड़ा रहने के बाद भी स्टाफ ने गड़बड़ी नहीं बताई। इसके बाद विमान को टर्मिनल पर ले जाया गया, जहां यात्रियों को उतार दिया गया। विमान सेवा अचानक निरस्त कर दी गई। सूत्र बताते हैं कि विमान के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका पर फ्लाइट कैंसिल की गई है। हालांकि एयरलाइन प्रशासन इसे लेकर कुछ भी बोलने से बच रहा है।
लखनऊ अजमेर उड़ान भी निरस्त
किशनगढ़(अजमेर) से लखनऊ आने वाली स्टार एयर की फ्लाइट अमौसी एयरपोर्ट से शाम पौने छह बजे उड़ान भरकर शाम 7ः05 बजे किशनगढ़ पहुंचती है। लेकिन बृहस्पतिवार को अजमेर से उड़ान के लिए नहीं आने के चलते लखनऊ से रवाना होने वाले विमान को भी निरस्त कर दिया गया।