Last Updated:
नीरू बाजवा तेहरान में जॉन अब्राहम के साथ नजर आने वाली हैं. उनकी ये फिल्म 14 अगस्त को ZEE5 पर रिलीज हो रही है. नीरू ने बताया कि उनका किरदार कच्चा और ईमानदार है. फिल्म नेशनल लेवल की राजनीति पर आधारित है.
हाइलाइट्स
- नीरू बाजवा की फिल्म ‘तेहरान’ 14 अगस्त को रिलीज होगी.
- नीरू बाजवा और जॉन अब्राहम फिल्म ‘तेहरान’ में साथ नजर आएंगे.
- ‘तेहरान’ एक हाई-स्टेक्स एक्शन थ्रिलर है.
नीरू बाजवा तेहरान के साथ एक नए सिनेमाई क्षेत्र में कदम रख रही हैं, जो एक हाई-स्टेक्स एक्शन थ्रिलर है और वैश्विक राजनीति और व्यक्तिगत विश्वास के अस्थिर चौराहों का पता लगाती है. जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर के साथ अभिनय करते हुए, यह फिल्म नीरू के करियर में एक शक्तिशाली बदलाव का प्रतीक है, जिसमें वह एक ऐसे किरदार को निभा रही हैं जो बहुत ही उम्दा है.
बेहद खास है फिल्म में मेरा किरदार
फिल्मफेयर से बात करते हुए, नीरू ने बताया कि उन्हें तेहरान की ओर क्या खींचा, ‘तेहरान मेरी अब तक की गई फिल्मों से पूरी तरह अलग है. यह एक रोमांचक कहानी है जो न केवल एक्शन से भरपूर है बल्कि भावनात्मक रूप से गहन और राजनीतिक रूप से परतदार भी है. जो चीज़ मुझे वास्तव में इसकी ओर खींचती है वह यह है कि मेरा किरदार कितना मजबूत और दिल को छू लेने वाला है, कि वह अपनी जमीन पर खड़ी रहती है और खुद के प्रति सच्ची रहती है, भले ही उसके चारों ओर सब कुछ बिखर रहा हो.’
फिल्म आपको सोचने पर कर देगी मजबूर

जॉन अब्राहम की फिल्में लोगों का दिल जीत लेती हैं.
पूरा हुआ सपना
नीरू ने अपने को-स्टार जॉन अब्राहम की जमकर तारीफ की है और उन्हें एक ड्रीम को-एक्टर बताया है. अभिनेत्री ने बताया, ‘यह मेरे लिए एक बहुत अच्छा समय है, जब मैं लगातार हिंदी फिल्मों में काम कर रही हूं. ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक कॉमेडी फिल्म है, जबकि ‘तेहरान’ में मेरा किरदार गंभीर है और कहानी बहुत भावुक करने वाली है. तेहरान से जुड़कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है.