Last Updated:
Chandni Film Unknown Facts : 14 सितंबर 1989 में एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म पर्दे पर आई थी. इस फिल्म में तीन बड़े स्टार काम कर रहे थे. फिल्म का म्यूजिक कमाल का था. आज यह फिल्म कल्ट फिल्म मानी जाती है. 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 27 करोड़ कमाई की कमाई की थी. दुख की बात यह है कि इस फिल्म में काम करने वाली तीनों स्टार की मौत तीन साल के अंदर हुई.
कई बार ऐसा होता है जब किसी बॉलीवुड फिल्म से जुड़ी यादें दिल को झकझोर देती हैं. 1989 में पर्दे पर एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था. यश चोपड़ा फिल्म के निर्माता-निर्देशक थे. फिल्म को यशराज फिल्म प्रोडक्शन के तले बनाया गया था. यह पहला मौका था जब श्रीदेवी ने यश चोपड़ा के साथ काम किया था. 36 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और श्रीदेवी लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी प्रेम त्रिकोण पर बेस्ड थी. फिल्म की कहानी कामना चंद्रा ने लिखी थी. दुख की बात यह है कि इस फिल्म में काम करने वाली तीनों स्टार की मौत तीन साल के अंदर हुई. डायरेक्टर यश चोपड़ा इन सभी से पहले दुनिया को अलविदा कह गए थे. बात हो रही है फिल्म चांदनी की.

<br />म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म चांदनी में लीड रोल निभाने वाले विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. 2017 में ब्लड कैंसर की वजह से विनोद खन्ना का निधन हो गया था. 2018 में श्रीदेवी की अचानक दुबई में मौत हो गई थी. एक होटल के बाथरूम में उनकी डेड बॉडी मिली थी. श्रीदेवी जान्हवी के कजिन मोहित मारवाह की शादी में हिस्सा लेने गई थीं. जान्हवी इस शादी में अपनी फिल्म धड़क की शूटिंग के चलते नहीं जा पाई थीं. चांदनी फिल्म के अन्य एक्टर ऋषि कपूर का निधन कोरोना काल में 30 अप्रैल, 2020 में हुआ था. तीनों सुपरस्टार का निधन तीन साल अंतराल में हुआ था. फिल्म के डायरेक्टर डायरेक्टर यश चोपड़ा का डेंगू से निधन 2012 में ही हो गया था.

<br />3 घंटे 6 मिनट की लंबाई वाली इस फिल्म का गीत-संगीत बेजोड़ था. 46 मिनट के फिल्म में गाने ही गाने थे. आज चांदनी फिल्म कल्ट फिल्मों में शुमार है. बताया जाता है कि पहले यह फिल्म रेखा को ऑफर हुई थी. रेखा ने ही श्रीदेवी के नाम की सिफारिश की. फिल्म के गाने ‘चांदनी ओ मेरी चांदनी’, ‘लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है’, ‘तेरे-मेरे होठों पर मीठे-मीठे मितवा’ और ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां है’ जैसे गाने तो आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी’ सॉन्ग यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने गाय था. फिल्म का म्यूजिक ‘शिव-हरि’ ने दिया था. गाने आनंद बख्शी ने लिखे थे. 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 27 करोड़ की कमाई की थी.

चांदनी फिल्म साल 1989 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में चौथे नंबर पर रही थी. 1989 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ थी. चांदनी फिल्म को 6.7 की IMBD रेटिंग मिली हुई है. इस फिल्म ने यश चोपड़ा करियर फिर से पटरी पर ला दिया था. चांदनी से पहले यश चोपड़ा ने सिलसिला, मशाल, फासले और विजय जैसी फिल्में बनाई थीं लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थीं. ऐसे में चांदनी ने सफलता ने यश चोपड़ा का करियर फिर से संभाला था.
![]()











