लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक विशेष 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल स्टेशनों और ट्रेनों की गहन सफाई करना है, बल्कि यात्रियों और रेलकर्मियों के बीच स्वच्छता के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना भी है।
अभियान के तहत 11 अगस्त 2025 को अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट और वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों एवं सफाई मित्रों को प्लास्टिक बॉटल क्रशर मशीन के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई, ताकि प्लास्टिक कचरे का सही निपटान हो सके। इसके साथ ही लखनऊ, बाराबंकी, माँ बेल्हा देवी धाम (प्रतापगढ़), उन्नाव, मुसाफिरखाना और जौनपुर रेलवे स्टेशनों पर स्थित सभी कार्यालयों में गहन सफाई अभियान चलाया गया।
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन परिसरों और ट्रेनों में कचरा फैलाने से बचें, निर्धारित डस्टबिन का उपयोग करें और स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा करने में अपना सहयोग दें।
![]()











