लखनऊ/एबीएन न्यूज। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स’ का भव्य उद्घाटन सोमवार सायं उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच आपसी विश्वास और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से एकजुट होकर विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
विदित हो कि यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 11 से 13 अगस्त 2025 तक आयोजित हो रहा है, जिसमें इजिप्ट, अमेरिका, लेबनान, ब्राजील सहित भारत के विभिन्न राज्यों से विद्वजन, धर्मावलंबी और न्यायविद् शामिल हो रहे हैं। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य अतिथि एवं सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी धर्मों का सम्मान और जीवन मूल्यों का पालन ही समाज में शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की हेडमिस्ट्रेस सुश्री ख्याति लांबा ने कहा कि यह सम्मेलन विभिन्न धर्मों के बीच आपसी समझ और समन्वय स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन अवसर पर सी.एम.एस. के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश-विदेश से आए मेहमानों का मन मोह लिया।

इससे पूर्व, देश-विदेश से आए विद्वानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्मेलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धार्मिक समन्वय ही सामाजिक विकास की धुरी है। धर्म इंसान को इंसान से जोड़ता है और विभिन्न धर्मों की समानताओं पर ध्यान केंद्रित कर भाईचारा बढ़ाने की आवश्यकता है।
सम्मेलन में चर्चा सत्र का आयोजन 12 अगस्त की सुबह से होगा, जिसमें न्यायमूर्ति डॉ. आदिल ओमर शरीफ (इजिप्ट), डॉ. सैली हम्मूद (लेबनान), डॉ. डेविड रिस्ले (अमेरिका), सुश्री कार्मेन बालहेस्ट्रो (ब्राजील), पूज्य गोस्वामी सुशील जी महाराज, मौलाना ए.आर. शाहीन कासमी, श्री परमजीत सिंह चंडोक, आचार्य विवेक मुनि जी महाराज, फादर सेबेस्टियन कोलीथानम, श्री मराजबान नारीमन जायवाल सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व अपने विचार साझा करेंगे।
![]()












