नीना गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में बैठी हैं और पराठा रोल खा रही हैं. वीडियो में उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर वह बाहर का नहीं खातीं. घर से टिफिन बॉक्स में पराठा रोल लेकर आई थीं. भूख लग रही थी, तो परांठा रोल बनाया. उन्होंने बताया कि पराठा में आलू, प्याज, पनीर और शिमला मिर्च डाली है. खाने में बहुत ही टेस्टी है. नीना ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनमें एक देसी गर्ल भी है, जो शॉर्ट्स पहनती है.
![]()










