Last Updated:
Gabbar Bhi Nachega Song: हरियाणवी सॉन्ग ‘गब्बर भी नाचेगा’ को यूट्यूब पर 164 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. मासूम शर्मा और अंशु ट्विंकल का यह गाना पूरे भारत में लोकप्रिय है.
‘गब्बर भी नाचेगा’ सॉन्ग में निधि शर्मा और मनजीत मोड़. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)दूल्हे और उसके साथियों के पास हथियार हैं. वो शादी करता है. ससुर से आशीर्वाद लेता है. रास्ते में खड़े गुंडों को दूसरे दूल्हे के होने की भनक तक नहीं लगती है. इस थीम पर फिल्माए गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. शादी में बसंती और गब्बर के नाचने की बात हो रही है. ये दोनों ही कैरेक्टर सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के हैं. ‘शोले’ में गब्बर, बसंती को नचवाता है.
दूल्हा अपनी हिम्मत और खौफ से गब्बर जैसे बदमाश को भी नचाने के लिए कहता है. ऐसा गाने के नाम से भी पता चलता है. मासूम शर्मा ने ही इस गाने को कंपोज किया है. गाने के बोल हैरी लैदर लथेर ने लिखा है. इसे मोहन बेताब ने डायरेक्ट किया है. निधि शर्मा के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुए इस गाने को अब तक 164 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()











