Bhojpuri song ‘Jhulaniya Le Aiha’: पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ टॉप मोस्ट अदाकारा माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में नया भोजपुरी गाना ‘झुलनिया ले अइहा’ ऑडियंस के बीच आ गया है. यह गाना इतना मधुर कि लोग सुनते ही झूम उठते हैं. इस गाने में सिंगर खुशी कक्कड़ ने अपनी सुरीली आवाज का ऐसा जादू चलाया है कि सब श्रोता वाह वाह कहने लगे हैं. वहीं इस सॉन्ग के वीडियो में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अपने हुश्न और अदा का जादू खूब चला रही हैं.