Last Updated:
चलिए उस सुपरस्टार से मिलवाते हैं जिन्होंने पर्दे पर चोर और पुलिस बनकर ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. आज भी वह स्टार फिल्मों में एक्टिव हैं और शानदार काम कर रहे हैं. इनकी पत्नी भी बॉलीवुड की अप्सरा हैं.
एक हीरो करियर में कई तरह के रोल प्ले करता है. कभी नेगेटिव तो कभी पॉजिटिव. मगर कुछ ही किरदार ऐसे होते हैं जो उन्हें रातोंरात स्टार बना देता है. ऐसा ही एक सुपरस्टार हैं जिनकी कहानी भी कुछ ऐसी है.

हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की. जिन्होंने कई दशक इस इंडस्ट्री में गुजारे हैं. इस जर्नी में उन्होंने कई तरह को किरदार भी प्ले किए हैं. कुछ ने उन्हें अवॉर्ड्स दिलवाए तो कुछ ने करोड़ों फैंस का दिल.

अजय देवगन एक ऐसे हीरो भी हैं जिन्होंने चोर और पुलिस दोनों का किरदार प्ले किया था. जी हां, वह चोर और पुलिस दोनों तरह के रोल में सुपरहिट रहे हैं.

पहले बात करते हैं अजय देगवन के चोर का किरदार प्ले करने वाली फिल्म का. इसका नाम है प्यार तो होना ही था. जिसमें उनके साथ उनकी जीवन साथी काजोल ही नजर आई थीं. साल 1998 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का तमगा हासिल किया.

प्यार तो होना ही था में अजय देवगन ने शेखर नाम के शख्स का रोल प्ले किया था. जिसने करोड़ों का डायमंड हार चुराया था. वह अपनी बहन की शादी के लिए ऐसा करते हैं. फिर उनकी जिंदगी में संजना (काजोल) की एंट्री होती है और दोनों को प्यार हो जाता है.

अब आते हैं अजय देगवन की सिंघम पर. इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की. साल 2011 में आई सिंंघम में अजय देगवन पुलिसवाले बने और ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. अब तक इसके तीन पार्ट भी आ चुके हैं. इस तरह अजय देगवन ने चोर और पुलिस दोनों के रोल में हिट फिल्में दी हैं.

बात करें उनकी पत्नी काजोल की तो वह भी सुपरस्टार हीरोइन हैं. जिनकी खूबसूरती के लाखों करोड़ों लोग दीवाने हैं. आज भी वह एक्टिव हैं और ताबड़तोड़ फिल्में करती हैं. काजोल और अजय देवगन ने साल 1999 में शादी की और दोनों के दो बच्चे हुए एक बेटी और एक बेटा.

काजोल और अजय देगवन की बेटी नीसा देवगन इस इंडस्ट्री से दूर हैं. 22 साल की नीसा कई बार लुक्स और कपड़ों को लेकर ट्रोल भी हो चुकी हैं.