Last Updated:
‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज को रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका डाली गई थी.

जस्टिस संगीता चंद्रा और जस्टिस बृज राज सिंह की खंडपीठ ने कहा कि उन्हें गाने के बोल या फिल्म के टीजर और ट्रेलर में ‘कुछ भी आपत्तिजनक’ नहीं मिला. कोर्ट ने कहा, ‘हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जो इस अदालत के हस्तक्षेप की वारंट करें. हमने गाने के बोलों को भी देखा और हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जो वकीलों के असली पेशे में हस्तक्षेप करता हो.’ इसलिए, कोर्ट ने बिना कोई लागत लगाए याचिका खारिज कर दी.
पुणे और अजमेर में भी हैं केस
2024 में अजमेर में हुई थी शिकायत
इससे पहले मई 2024 में, अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान ने भी फिल्म निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. उन्होंने दावा किया था कि यह फ्रेंचाइजी भारतीय न्यायपालिका प्रणाली का अनादर करती है और वकीलों और न्यायाधीशों को ‘अनुचित’ तरीके से पेश करती है.
2013 में आया था LLB पार्ट वन
जॉली LLB का पहला भाग 2013 में रिलीज हुआ, जिसमें अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में थे.2017 में आए सीक्वल में अक्षय कुमार ने अरशद की जगह ली, और उनके साथ हुमा कुरैशी थीं. सुभाष कपूर द्वारा लिखित-निर्देशित जॉली LLB 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव की शानदार स्टारकास्ट है. यह फिल्म 19 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी.

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें