Last Updated:
ये एक्टर 427 करोड़ का मालिक है. एक दो नहीं 7 कंपनियां है. बंगला-गाड़ी सब है. लेकिन ऐशो आराम छोड़कर आम लोगों के साथ फेरी राइड की, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
नई दिल्ली. बस एक इशारा करना होता है. अपनी खुद की कलेक्शन से करोड़ों की कारें सड़क पर आ जाएंगी और उसमें सफर करना इस एक्टर के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. अगर हवाई यात्रा करनी हो, तो बिजनेस क्लास का टिकट मिलना भी मुश्किल नहीं है. एक फिल्म के लिए, चाहे वह छोटे निर्माता की हो, 20 करोड़ रुपये या 100 करोड़ रुपये तक की फीस मिल जाती है. लेकिन हाल ही में ये सुपरस्टार आम लोगों के साथ फेरी राइड पर निकला. क्या आप पहचान पाए?

‘दे दे प्यार दे 2’ फिल्म की शूटिंग में बिजी ये एक्टर हैं अजय देवगन. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है और इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. यह फिल्म इसी साल नवंबर 14 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की तैयारी में है. इस बीच, फिल्म के कामकाज जारी हैं. इसी दौरान, मुंबई के वर्सोवा जेट्टी पर उन्हें नाव की सवारी करते हुए देखा गया है और यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

नाव में दूसरे लोगों के साथ यात्रा का आनंद लेते हुए एक्टर की फोटो वायरल हो रहा हैं. हालांकि, वर्सोवा जेट्टी तक अजय के लिए का पहुंचना आसान नहीं था. उनके साथ भारी सुरक्षा घेरे में सुरक्षा अधिकारी थे. वहां अजय देवगन अपने फैंस से बात नहीं कर रहे थे और न ही किसी अन्य संवाद में शामिल थे.

काले रंग की हाफ स्लीव टी-शर्ट, भूरे रंग की पैंट, काले स्नीकर्स, मेल खाते सनग्लास और सिल्वर वॉच में उनका लुक था.

‘सन ऑफ सरदार 2’ अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म है. विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शानदार एक्शन, कॉमेडी, ट्विस्ट और नए किरदार मुख्य आकर्षण थे. 2012 की इसी नाम की फिल्म का यह दूसरा भाग है जिसमें जसविंदर सिंह रंधावा के किरदार में अजय देवगन फिर से नजर आएंगे. फिल्म की कहानी में वह अपनी बिछड़ी पत्नी को वापस लाने के लिए स्कॉटलैंड जाते हैं और माफिया युद्ध, शरणार्थी समस्याएं, और सिख विवाह के मुद्दों में उलझ जाते हैं.

अजय देवगन के अलावा, संजय मिश्रा, डॉली अहलूवालिया, नीरू बाजवा, मृणाल ठाकुर, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, रवि किशन, विंदू दारा सिंह, शरद सक्सेना, कुब्रा सैत, साहिल मेहता और रोशनी वालिया मुख्य किरदारों में हैं. बॉलीवुड में अजय देवगन की कई फिल्में आने वाली हैं. रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन के साथ ‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन नजर आएंगे.

लव रंजन द्वारा निर्मित और अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्देशन किया जा रहा है. भारतीय सिनेमा में बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धमाल 4’ में अजय देवगन अभिनय करेंगे. इंद्र कुमार की इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ‘दृश्यम 3’, ‘गोलमाल 5’ जैसी फिल्में भी आने वाली हैं.