Last Updated:
वो हसीना, जो एक्ट्रेस नहीं है मगर हर साल करोड़ों कमाती हैं. बिना एक्ट्रेस हुए उन्होंने 9 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. तो चलिए इस लेडी सुपरस्टार के बारे में बताते हैं जो 1600 करोड़ की मालकिन हैं.
महिलाएं अब फिल्म इंडस्ट्री में दबाकर काम कर रही हैं. वो लेखन हो या डायरेक्शन या फिर एक्टिंग. हर क्षेत्र में औरतों का दबदबा कायम है. एक हसीना तो ऐसी हैं जिन्होंने बिना किसी फिल्म के बॉलीवुड में 9-9 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. खुद ने कभी एक्टिंग नहीं की लेकिन अपने हुनर के दम पर फिल्म कारोबार से जुड़ी हैं. चलिए इनसे रूबरू करवाते हैं.

ये सुपरस्टार लेडी कोई और नहीं बल्कि गौरी छिब्बर हैं जिन्हें अब सब गौरी खान के रूप में जानते हैं. इनकी पहचान सिर्फ ये नहीं है कि ये शाहरुख खान की पत्नी हैं. बल्कि सच ये है कि गौरी खान वो सहारा है जिसके चलते शाहरुख खान इंडस्ट्री पर राज करने में सफल हो पाते हैं.

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेंमेंट में गौरी खान भी सह-मालिक हैं. ये देश का सबसे सफल फिल्म प्रोडक्शन में से एक भी हैं. जिसके बैनर तले ढेरों फिल्में बनाई गई हैं.

दिल्ली में पली-बढ़ी गौरी खान आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं. उनेक पिता रमेश चंद्र छिब्बर कर्नल हुआ करते थे. गौरी ने लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फिर 6 महीने का NIFT से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया.

गौरी खान की जिंदगी में शाहरुख खान की जब एंट्री हुई तो वह किंग खान नहीं थे. दोनों साल 1984 में मिले और लवस्टोरी शुरू हो गई. एक्टर बनने से पहले ही दोनों ने 25 अक्टूबर 1991 में शादी कर ली. ये शादी दूसरे धर्म में थी तो लाजमी है कुछ दिक्कतें भी शाहरुख और गौरी ने फेस की.

शाहरुख खान ने हिंदी सिनेमा में दीवाना फिल्म से कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. उसके बाद तो वह एक से एक बड़ी इन्वेस्टमेंट भी करते चले गए. साल 2002 में वह अपनी कंपनी रेड चिलीज लाकर प्रोड्यूसर भी बने. जहां लीड रोल गौरी खान ने भी निभाया. वह कंपनी की सह-मालिक भी बनी और मुख्य कर्ता-धर्ता भी. रेड चिलीज का पहले नाम ड्रीम्स अल्टीमेट था. फिर इसका नाम बदला गया. आज के समय में ये प्रोडक्शन हाउस प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन, टीवी सीरीज, वेब सीरीज और वीएफएक्स के क्षेत्र में काम कर रहा है.

रेड चिलीज की पहली फिल्म थी मैं हूं न जिसे फराह खान ने डायरेक्ट किया था. साल 2004 में आई ये फिल्म सफल हुई और प्रोडक्शन हाउस भी सक्सफुल साबित हुई. आगे चलकर माय नेम इज खान, रा.वन, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, डियर डिंदगी, जीरो, रईस से लेकर कई फिल्में बनाई.

चेन्नई एक्सप्रेस की बात करें तो 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं कोरोना के बाद इस प्रोडक्शन तले गौरी खान जवान की प्रोड्यूसर भी बनी जिसे एटली ने डायरेक्ट किया था. इसका बजट 300 करोड़ रुपये था और इसने वर्ल्डवाइट 1151 करोड़ की कमाई करके ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया. इस तरह गौरी खान ने कुल 9 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

प्रड्यूसर के साथ साथ गौरी खान फैशन डिजाइनर भी हैं. साल 2017 में उन्होंने डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी कदम रखा. उन्होंने अपनी इंटीरियर डिजाइन कंपनी ‘गौर खान स्टूडियो’ की नींव रखी. जिसकी वेल्यू 150 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड चिलीज का सलाना प्रॉफिट करीब 500 करोड़ रुपये रहता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी खान की नेटवर्थ आज की डेट में करीब 1600 करोड़ रुपये है. जो बिना एक्टिंग के सफल बिजनेस में इन्वॉल्व हैं.