सोनभद्र/एबीएन न्यूज। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सर्किट हाउस सभागार में शिक्षक सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सदर श्री भूपेश चैबे ने की। समारोह का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर श्री चैबे ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में समाज के सम्मान के समान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विज़न को साकार करने में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रामसकल ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा व्यवस्था को नई ऊँचाइयाँ दीं और शिक्षक समुदाय के लिए वे हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता ने कहा कि जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार हो रहा है और अब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो रही है।
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं को भी मंच पर सम्मान प्रदान किया गया। “विकसित भारत 2047, विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित सोनभद्र” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें शिक्षकों, प्रबंधकों और विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख नगवां श्री आलोक सिंह, ब्लाक प्रमुख सदर श्री अजीत रावत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन ऋचा ओझा (डायट प्रवक्ता) ने किया। उपस्थित शिक्षकों व छात्रों ने विधायक श्री भूपेश चैबे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से शिक्षकों और विद्यार्थियों का मनोबल और गौरव बढ़ता है।