Last Updated:
Khesari lal yadav Death: ऐसे में उनके अचानक ‘निधन’ की बात से फैन्स सदमे में आ गए. हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. किसी ने उनकी फिल्मों के क्लिप शेयर किए, तो किसी ने उनके लोकप्रिय ग…और पढ़ें
खेसारी लाल यादव के मौत की झूठी खबर फैली फैन्स के बीच मचा गम का माहौल
खेसारी के मौत की पोस्ट इतनी तेजी से फैली कि कई चाहने वालों ने मान लिया कि उनका पसंदीदा स्टार अब उनके बीच नहीं रहा. फेसबुक और इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सऐप ग्रुप्स तक खेसारी लाल यादव की श्रद्धांजलि पोस्ट की बाढ़ आ गई. आपको मालूम होगा कि खेसारी लाल यादव का फैन बेस बहुत मजबूत है. उनके चाहने वाले उनके लिए जान देने को भी तैयार रहते हैं. ऐसे में मौत की खबर सुन फैंस को काफी झटका लगा.
जब मामला तूल पकड़ने लगा तो खुद खेसारी लाल यादव को सामने आना पड़ा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा, रे हम जिंदा बानी, मत मुवाओ सन हमरा के अभी भाई लोग. उनकी यह सफाई देखकर फैन्स को राहत मिली और कई लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ये कौन मूर्ख है यार जो एक सितारे की टूटने की बात कर रहा है. कुछ लोगों ने लिखा कि अफवाह उड़ाने वालों पर एक्शन होना चाहिए.

फैन्स ने जताई नाराजगी
खेसारी लाल यादव के चाहने वालों ने इस अफवाह पर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसी झूठी खबरें फैलाकर किसी के परिवार और फैन्स को परेशान करना बेहद गलत है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
![]()










