Last Updated:
दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने एक बार फिर सलमान खान पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्टर को गुंडा बताया और साथ ही खान फैमिली पर बॉलीवुड को कंट्रोल करने और बदले की भावना रखने का आरोप लगाया.

अभिनव कश्यप ने लगाए गंभीर आरोप
अभिनव कश्यप ने आरोप लगाया कि सलमान खान बदतमीज और बदले की भावना रखने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा, ‘वह (सलमान खान) बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के जनक हैं. वह एक ऐसे फिल्मी परिवार से आते हैं, जो पिछले 50 सालों से इंडस्ट्री में है. वह उसी सिस्टम को आगे बढ़ा रहे हैं. ये लोग बदले की भावना से काम करते हैं. पूरे सिस्टम को कंट्रोल करते हैं. अगर आप उनसे सहमत नहीं होते, तो वे आपको निशाना बनाते हैं.’
भाई ने सलमान संग फिल्म करने से किया था मना
अनुराग कश्यप ने छोड़ दी थी ‘तेरे नाम’
अभिनव कश्यप के मुताबिक, अनुराग कश्यप ने ‘तेरे नाम’ का प्रोजेक्ट छोड़ दिया था, क्योंकि बोनी कपूर ने उनके साथ बदतमीजी की थी और उन्हें कहानी का क्रेडिट भी नहीं दिया गया. यही स्थिति बाद में खुद अभिनव के साथ खान कैंप के साथ उनके विवाद में देखने को मिली. उन्होंने कहा, ‘किसी भी अच्छी फिल्म की नींव एक अच्छी स्क्रिप्ट होती है. उन्होंने उसे (अनुराग को) भी क्रेडिट नहीं दिया था.’
सलमान खान ने आरोपों पर नहीं दिया जवाब
यह पहली बार नहीं है, जब अभिनव कश्यप ने आरोप लगाए हैं, इससे पहले भी वह कई बार खुलकर बोल चुके हैं. लेकिन सलमान खान ने कभी भी इस विवाद पर सार्वजनिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. एक्टर अब तक अपने और अपने परिवार के खिलाफ लगाए गए इन दावों पर चुप्पी साधे हुए हैं. दूसरी तरफ, ‘दबंग’ सलमान खान की पॉपुलर फ्रेंचाइजी बन गई है. ‘दबंग 2’ को अरबाज खान ने डायरेक्ट किया था, जबकि ‘दबंग 3’ के डायरेक्टर प्रभु देवा थे.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें