इन दिनों बॉक्स ऑफिस कई फिल्में मौजूद हैं, इसमें हिंदी, साउथ और इंग्लिश लैंग्वेज की फिल्में दर्शकों का मनाेरंजन कर रही हैं। रविवार के दिन हिंदी फिल्म ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘परम सुंदरी’ के अलावा इंग्लिश फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ और साउथ फिल्म ‘दिल मद्रासी’ ने कितनी कमाई बॉक्स ऑफिस पर की जानिए?

2 of 5
बागी 4
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
बागी 4 का रविवार का कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बागी 4’ ने तीसरे दिन यानी वीकएंड पर 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 31.25 करोड़ रुपये रहा। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का एक्शन दर्शकों को पसंद आया है।

3 of 5
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘द बंगाल फाइल्स’ को भी मिला वीकएंड का फायदा
विवेक अग्निहोत्री डायरेक्टेड फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये के कमजोर कलेक्शन से शुरुआत की थी। लेकिन रविवार को यानी तीसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की, अपने कलेक्शन में इजाफा किया। इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 6.65 करोड़ रुपये है।

4 of 5
फिल्म ‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ-जान्हवी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@maddockfilms
10वें दिन ‘परम सुंदरी’ पड़ने लगी कमजोर
दस दिन पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ रिलीज हुई। फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा कलेक्शन किया लेकिन 10वें दिन यानी रविवार को यह सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये की कमाई ही कर सकी। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन भी 46 करोड़ रुपये है।

5 of 5
‘दिल मद्रासी’ और ‘द कंज्यूरिंग’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘द कंज्यूरिंग’ और ‘दिल मद्रासी’ ने पकड़ी रफ्तार
इंग्लिश फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ और साउथ फिल्म ‘दिल मद्रासी’ भी अच्छी कमाई कर रही है। रविवार के दिन ‘द कंज्यूरिंग’ ने 14.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, कुल कलेक्शन भी 49.16 करोड़ रुपये है। सिर्फ चार दिन में ही यह फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। वहीं और साउथ फिल्म ‘दिल मद्रासी’ ने भी रविवार यानी अपनी रिलीज के तीसरे दिन में 10.85 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक कुल 36.60 करोड़ रुपये में अपने खाते में जोड़ लिए हैं। एक फिल्म ‘उफ्फ ये सियप्पा’ भी रिलीज हुई लेकिन इसका कलेक्शन अभी मौजूद नहीं है।