Last Updated:
Tiger Shroff Video: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ ने मुंबई के गेटी गैलेक्सी में अपनी फिल्म ‘बागी 4’ के हाउसफुल शो का जश्न मनाया. उन्होंने फैंस के सामने अपनी टी-शर्ट शर्ट उतारी और और अपने एब्स फ्लॉन्ट किए.

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. वह अपने फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इन दिनों टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में लगी है, जो विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ से क्लैश हुई है. इस बीच टाइगर श्रॉफ मुंबई के बांद्रा में स्थित गेटी गैलेक्सी पहुंचकर फैंस को हैरान कर दिया. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
टाइगर श्रॉफ ने ऑडियंस को चौंका दिया, जब उन्होंने हाउसफुल बोर्ड पकड़ा और फैंस के सामने पोज दिया. उन्होंने इस पल का खास बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने अपनी टी शर्ट उतारी और अपने सिक्स-पैक एब्स फ्लॉन्ट किए. वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर श्रॉफ बहुत खुश लग रहे हैं और अपनी टी-शर्ट उतारकर फैंस की भीड़ की तरफ फेंक देते हैं. इसके बाद एक्टर अपने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करते हैं.
View this post on Instagram