बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के तहत सिंगरौली में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय और प्रेरणादायक पहल की है। एनसीएल ने श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के संयुक्त सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए निःशुल्क हृदय ऑपरेशन की व्यवस्था की है, जिससे अब कई नन्हे दिलों को नई जिंदगी मिल रही है।
यह पहल सिंगरौली, सोनभद्र और सीधी जिलों के उन परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है जो महंगे हृदय ऑपरेशन का खर्च उठाने में असमर्थ थे। अब इन बच्चों को बिना किसी आर्थिक बोझ के विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल रही है। एनसीएल और श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल की इस साझेदारी ने स्वास्थ्य सेवा, सहयोग और संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
अब तक इस संयुक्त प्रयास के तहत 29,000 से अधिक बच्चों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की जा चुकी है और 131 बच्चों के सफल हृदय ऑपरेशन किए जा चुके हैं। आगामी सप्ताह में 5 बच्चे अपने अभिभावकों सहित मुंबई स्थित श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल इलाज के लिए रवाना होंगे।
इन बच्चों के उपचार में एनसीएल पूर्ण सहयोग दे रही है — इलाज, यात्रा, ठहराव और अन्य सभी आवश्यक खर्चों का वहन कंपनी अपने सीएसआर व्यय से कर रही है। अस्पताल की अनुभवी डॉक्टरों की टीम न केवल चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही है, बल्कि इन परिवारों में नई आशा का संचार भी कर रही है।
हाल ही में वैढन के साढ़े तीन वर्षीय शिवेंद्र सिंह का हृदय ऑपरेशन एनसीएल की इस मुहिम “नन्हा-सा-दिल-एनसीएल के तहत” सफलतापूर्वक किया गया। उनके पिता श्री कमलेश्वर सिंह ने अपने पुत्र के सफल इलाज के बाद गहरी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “एनसीएल और श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल ने हमारे परिवार को नया जीवन दिया है।”
यह मानवीय पहल इस बात का सशक्त उदाहरण है कि जब सरकारी योजनाएँ, सामाजिक उत्तरदायित्व और चिकित्सा संस्थान एकजुट होकर कार्य करते हैं, तो समाज के सबसे कमजोर तबकों तक भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाई जा सकती हैं। एनसीएल द्वारा संचालित यह मुहिम केवल स्वास्थ्य सेवा नहीं, बल्कि मानवता और करुणा का प्रतीक बन गई है — यह संदेश देती है कि प्रगति तभी सार्थक है, जब उसमें संवेदना शामिल हो।
![]()











