सिंगरौली/एबीएन न्यूज। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार, कोल इंडिया की अग्रणी अनुषंगी और भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में आज से सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की शुरुआत हो गई। यह आयोजन एनसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों और इकाइयों में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।
इस वर्ष के सप्ताह का विषय है — “सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी”, जो संगठन में कार्यरत सभी कर्मियों को निष्ठा, पारदर्शिता और सुचिता के मूल्यों के प्रति जागरूक करने का संदेश देता है।
यह सप्ताह 2 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान एनसीएल सतर्कता विभाग द्वारा सत्यनिष्ठा शपथ, निबंध, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, प्रशिक्षण सत्र, क्विज़, चित्रकला, नारा लेखन, नाट्य एवं नुक्कड़ नाटक, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
सिर्फ कार्यालयों तक सीमित न रहकर, एनसीएल इस अभियान को सामाजिक स्तर पर भी विस्तारित कर रहा है। इसके तहत स्थानीय विद्यालयों, कॉलेजों और ग्राम सभाओं में जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं संगोष्ठियाँ आयोजित की जा रही हैं, ताकि सतर्कता और ईमानदारी के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि एनसीएल द्वारा 18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025 तक तीन माह का “निवारक सतर्कता अभियान” भी संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य संगठन में निवारक सतर्कता उपायों को सुदृढ़ करना और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को संस्थागत रूप देना है।
![]()












